Thursday, September 25, 2025
28 C
Surat

गजब! शुगर के मरीज भी दबाकर खाते हैं यह लड्डू, ठंड में बढ़ जाती है डिमांड, स्वाद का तो कोई जवाब नहीं, जानें रेसिपी



बलिया: मौसम का मिजाज अब बदल चुका है. ऐसे में हर कोई ठंड से बचने का तरकीब खोज रहा है. आज हम आपको एक ऐसी मिठाई के बारे में बताएंगे, जिसके सेवन से शरीर में गर्माहट आएगी. यह लड्डू न केवल शुगर के मरीज चाव से खा रहे हैं. बल्कि स्वस्थ लोग भी इसका खूब आनंद ले रहे हैं. लाजवाब स्वाद से भरपूर इस लड्डू की डिमांड काफी दूर-दूर तक है.

दुकानदार उदय नारायण दुबे ने कहा कि वह गृह जनपद से आईटीआई करने के बाद 25 सालों तक बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम किया. अचानक परिवार को जरूरत पड़ी, तो नौकरी छोड़कर वह अपने जनपद में ही प्राचीन काल में सेवन होने वाले मोटे अनाजों का फास्ट-फूड बनाना शुरू किए. लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार भी मोटे अनाज को बढ़ावा दे रही है.

शुगर के मरीजों के लिए है स्पेशल लड्डू

यह लड्डू खास तौर से शुगर के मरीज ज्यादा पसंद करते हैं. इसमें गुड और चीनी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. यह लड्डू तीसी, मेथी और कई प्रकार के ड्राई फ्रूट्स से तैयार किया जाता है. ठंड के मौसम में यह लड्डू शरीर को गर्मी प्रदान करता है. इसलिए ठंड में इसकी मांग भी बढ़ जाती है.

जानें कैसे बनती है ये लाजवाब मिठाई

इसको बनाने के लिए काजू, बादाम, मखाना, खजूर, तीसी, मेथी, बाजरा, सोंठ पाउडर, काली मिर्च पाउडर और इलायची पाउडर की आवश्यकता पड़ती है. इसके बनाने की बात करें, तो सबसे पहले मेथी के दाने को दूध में उबाला जाता है. फिर तीसी और बाजरा को भून दिया जाता है. अब सभी को मिक्स करके देसी घी के सहारे इसे लड्डू का आकार दिया जाता है. यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है. इसको खाने के लिए दूर से लोग आते हैं. यहां तक की खाने के बाद पैक कराकर घर भी ले जाते हैं. इसकी कीमत 600 रुपए प्रति किलो और 15 रुपए पीस के हिसाब से है.

जानें इस दुकान की लोकेशन

बलिया रेलवे स्टेशन के महुआ मोड़ से लगभग 1 किलोमीटर दूर मिढ़्ढी चौराहे के ठीक बगल में केपीआर मिलेट्स फूड (KPR Millets Food) की दुकान स्थित है. जहां आप भी आकर इस अनोखे लड्डु के साथ का आनंद ले सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ballia-sugar-free-laddu-beneficial-for-patients-diabetic-food-tastes-such-that-you-say-wow-local18-8926107.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img