Last Updated:
Best Mango Shake in Bareilly: बरेली के प्रकाश मैंगो शेक के स्टॉल पर, जहां हर कोई मैंगो शेक और समर ड्रिंक्स का मजा लेता है. गर्मियों में यह स्टॉल अधिकारियों से लेकर आम जनता तक सभी को अपने ताजगी भरे मैंगो शेक से …और पढ़ें

प्रकाश मैंगो शेक.
हाइलाइट्स
- प्रकाश मैंगो शेक स्टॉल बरेली में लोकप्रिय है.
- आम और आइसक्रीम का परफेक्ट कॉम्बो शेक को खास बनाता है.
- मीडियम ग्लास 30 रुपये और लार्ज ग्लास 50 रुपये में मिलता है.
बरेली: गर्मियां शुरू होते ही आम का सीजन आ जाता है, जिसमें बाजार में रसीले और पके हुए आम की कई वैरायटी मिलने लगती हैं. लेकिन जो चीज लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है, वह है आम का शेक. आम से बना यह ठंडा और स्वादिष्ट शेक गर्मी में राहत देता है और लोग इसे बड़े ही शौक से पीते हैं. अगर आप भी मैंगो शेक पीने के शौकीन हैं, तो बरेली के आयुबखा चौराहे पर स्थित प्रकाश मैंगो शेक स्टॉल पर जरूर जाएं. यहां सिर्फ मैंगो शेक ही नहीं, बल्कि बनाना शेक और आइसक्रीम के साथ कई खास वैरायटी भी मिलती हैं.
क्या है मैंगो शेक की खासियत?
इस स्टॉल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां के शेक को बेहद यूनिक तरीके से तैयार किया जाता है. खासतौर पर इसमें आइसक्रीम का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी लाजवाब हो जाता है. यही वजह है कि बड़े अधिकारी हों या आम लोग, बाइक सवार हों या मीडिया कर्मी, हर कोई इस स्टॉल पर आकर गर्मी में ठंडे शेक का आनंद जरूर लेता है.
मैंगो शेक की कीमत?
अगर आप भी इस लाजवाब शेक का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो यहां मीडियम ग्लास 30 रुपये और लार्ज ग्लास 50 रुपये में मिलता है.
प्रकाश मैंगो शेक स्टॉल के मालिक ने लोकल18 से बातचीत में बताया कि उनके शेक में बेहतरीन क्वालिटी के आम का इस्तेमाल किया जाता है. खासतौर पर लखनऊ के मलिहाबाद से दशहरी और लंगड़ा आम मंगवाए जाते हैं, जिससे ग्राहकों को बेहतरीन स्वाद मिल सके। उनका मानना है कि जितना अच्छा आम होगा, उतना ही लाजवाब शेक बनेगा.
ग्राहकों की राय
शेक पीने आए ग्राहकों ने बताया कि उन्हें यहां का शेक बेहद पसंद आता है क्योंकि यह यूनिक स्टाइल में बनाया जाता है. खासतौर पर आइसक्रीम और आम के परफेक्ट कॉम्बो के कारण यह और भी खास बन जाता है. कई ग्राहकों का कहना था कि इस शेक को पीकर वे खुद को तरोताजा महसूस करते हैं.
अगर आप भी गर्मी में ठंडे और स्वादिष्ट मैंगो शेक का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो बरेली के आयुबखा चौराहे पर स्थित प्रकाश मैंगो शेक स्टॉल पर जरूर जाएं और इस खास स्वाद का आनंद लें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-bareilly-famous-mango-shake-stall-summer-refreshment-prakash-mango-shake-local18-9118945.html