Last Updated:
Hyderabad News: हैदराबाद का यह 125 साल पुराना हरियाणवी मिठाई घर सिर्फ मिठाई ही नहीं, बल्कि अपनी लाजवाब पूरी-सब्ज़ी के स्वाद के लिए भी मशहूर है. परंपरा और जायके का अनोखा संगम आज भी लोगों को अपनी ओर खींचता है. यह…और पढ़ें
ऐसा ही एक छुपा हुआ रत्न है हरियाणवी मिठाई घर चारमीनार के पास घांसी बाज़ार में स्थित 125 साल से भी ज़्यादा पुरानी दुकान जिसके बारे में ज़्यादातर पुराने शहर के निवासी ही जानते हैं.
हरियाणवी मिठाई घर जिसे मूल रूप से बलवीरजी पूरीवाले के नाम से जाना जाता था हैदराबाद की एक और मिठाई की दुकान नहीं बल्कि इतिहास का हिस्सा है. इस जगह की खासियत यह है कि यह निज़ाम द्वारा संचालित शहर में उत्तर भारत के स्वादों को लाने वाली पहली दुकानों में से एक है. इस दुकान की शुरुआत हरियाणा से हैदराबाद आकर बसे एक परिवार ने की थी.
सिग्नेचर डीश
इस साधारण सी दुकान में आए किसी भी व्यक्ति से पूछिए तो वे आपको यही कहेंगे घी से भरी पूरी सब्ज़ी से शुरुआत करें. हरियाणवी मिठाई घर की पहचान कही जाने वाली ये कुरकुरी, सुनहरी पूरी स्वादिष्ट आलू की सब्जी के साथ परोसी जाती हैं. उनका लच्छा कलाकंद भी उतना ही प्रसिद्ध है जो पारंपरिक धीमी आंच पर पकाया जाने वाला मुलायम और स्वादिष्ट डीश है. इसके अलावा, बथका पेड़ा, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, गाजर का हलवा, समोसा, कचौरी और बर्फी जैसे पारंपरिक डीश मेनू में शामिल हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-hyderabad-food-special-a-treasure-trove-of-taste-hidden-in-streets-125-years-old-sweet-house-where-even-vegetables-are-delicious-and-sweets-are-unmatched-local18-9569817.html