Thursday, October 9, 2025
32 C
Surat

गाजीपुर में ईद पर ज़बील खजूर की बढ़ती मांग और कीमतें


Last Updated:

गाजीपुर में ईद के मौके पर दुबई की ज़बील खजूर की मांग बढ़ी है. यह खजूर ₹2,000 से ₹4,000 प्रति किलो बिक रही है. कलाम भाई की दुकान पर इसे गिफ्ट के रूप में खरीदा जा रहा है.

X

zabeel

zabeel dates

हाइलाइट्स

  • गाजीपुर में ईद पर ज़बील खजूर की मांग बढ़ी.
  • कलाम भाई की दुकान पर खजूर की भीड़.
  • ज़बील खजूर ₹2,000 से ₹4,000 प्रति किलो बिक रही है.

Eid Festival 2025: ईद की चहल-पहल के साथ गाजीपुर के बाज़ारों में खजूर की मांग बढ़ गई है. इस बार खासतौर पर दुबई की ज़बील खजूर (Zabeel Dates) की बहुत चर्चा हो रही है. यह प्रीमियम क्वालिटी की खजूर अपनी बेहतरीन मिठास, कोमल बनावट और लग्ज़री ब्रांडिंग के लिए मशहूर है. गाजीपुर में खजूर बेचने वाले कलाम भाई के अनुसार, इस साल ज़बील खजूर की डिमांड पिछले सालों की तुलना में काफी बढ़ी है.

गाजीपुर में कितने में बिक रही है ज़बील खजूर?
कलाम भाई बताते हैं कि ज़बील खजूर ₹2,000 से ₹4,000 प्रति किलो बिक रही है, जो इसे एक महंगा प्रोडक्ट बनाता है. इसे खासतौर पर ईद के मौके पर तोहफे के तौर पर खरीदा जा रहा है. इसके अलावा, सऊदी अरब की अजवा खजूर ₹1,800 से ₹3,500 प्रति किलो और ईरानी खजूर ₹120 से ₹500 प्रति किलो मिल रही है.

ईद के साथ क्यों जुड़ी है खजूर की परंपरा?
रमज़ान और ईद के दौरान खजूर का खास महत्व होता है. मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़ा खोलने के लिए खजूर खाना पसंद करते हैं, क्योंकि यह शरीर को तुरंत ऊर्जा देने के साथ हेल्दी भी होता है. इस बार गाजीपुर में ज़बील खजूर की बढ़ती मांग को देखते हुए दुकानदारों ने इसे खासतौर पर मंगवाया है.

कलाम भाई की दुकान बनी आकर्षण का केंद्र
गाजीपुर के महुआबाग इलाके में स्थित कलाम भाई की दुकान पर कई तरह की खजूर मिलती हैं. ग्राहक इस बार प्रीमियम खजूर, खासकर ज़बील और अजवा, को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लोग इसे गिफ्ट पैक में भी खरीद रहे हैं, जिससे इसकी मांग और बढ़ गई है. इस ईद, अगर आप अपने अपनों को कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं, तो ज़बील खजूर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है!

homelifestyle

Eid Special 2025: गाजीपुर में ईद की चहल-पहल के बीच ज़बील खजूर की मांग चरम पर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-zabeel-dates-craze-in-ghazipur-premium-dubai-delicacy-becomes-eids-top-choice-local18-ws-d-9136606.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img