Wednesday, November 12, 2025
30 C
Surat

गाजीपुर: सैदपुर के राधे-राधे स्वीट्स का मशहूर पनीर छोला समोसा


Agency:Local18

Last Updated:

सैदपुर के राधे-राधे स्वीट्स का पनीर छोला समोसा बहुत मशहूर है. घर के शुद्ध पनीर से बने समोसे का स्वाद लाजवाब है और सिर्फ ₹10 में मिलता है. 22 साल से लोग इसका मजा ले रहे हैं.

X

सैदपुर का छोला समोसा – ₹10 में स्वाद, जो 22 साल से लोगों की पहली पसंद!
title=”सैदपुर का छोला समोसा – ₹10 में स्वाद, जो 22 साल से लोगों की पहली पसंद!”

/>

“सैदपुर का छोला समोसा – ₹10 में स्वाद, जो 22 साल से लोगों की पहली पसंद!”

हाइलाइट्स

  • सैदपुर के राधे-राधे स्वीट्स का पनीर छोला समोसा मशहूर है.
  • घर के शुद्ध पनीर से बने समोसे का स्वाद लाजवाब है.
  • सिर्फ ₹10 में छोला समोसा, रोजाना 150-200 प्लेट बिकती हैं.

गाजीपुर: सैदपुर के आस-पास से गुजर रहे हैं और कुछ चटपटा खाने का मन कर रहा है? तो राधे-राधे स्वीट्स पर रुकना तो बनता है! यहां का पनीर छोला समोसा बहुत मशहूर है. लोग इसे खाने दूर-दूर से आते हैं. खास बात यह है कि यहां समोसे में जो पनीर मिलता है वह घर के शुद्ध गाय-भैंस के दूध से बनता है. इसीलिए इसका स्वाद लाजवाब होता है.

सिर्फ ₹10 में स्वाद का धमाका
सिर्फ ₹10 में आपको मिलेगा छोले समोसे का मज़ा. दुकान वाले बताते हैं कि यहां रोजाना 150-200 प्लेट बिक जाती हैं. दूसरी जगहों पर जहां यह छोला समोसा ₹20-₹25 में मिलता है, वहीं यहां यह सिर्फ ₹10 में मिलता है, वह भी घर के बने ताज़ा पनीर के साथ! यही कारण है कि यह दुकान सैदपुर की पहचान बन गई है.

22 साल से लोग ले रहे हैं इस स्वाद का मज़ा!
यहां के कुछ ग्राहकों का कहना है कि वे सालों से यहां का छोला समोसा खा रहे हैं. एक ग्राहक ने बताया कि वह पिछले 22 साल से यहां आ रहे हैं और सैदपुर में इससे बढ़िया छोला समोसा कहीं नहीं मिलता. इसका स्वाद और पनीर की शुद्धता इसे सबसे अलग बनाती है. अगर आप भी कभी सैदपुर या गाजीपुर में हों, तो इस जगह पर जरूर जाएं और राधे-राधे स्वीट्स का मशहूर पनीर छोला समोसा जरूर खाएं!

homelifestyle

₹10 में सैदपुर का मशहूर पनीर छोला समोसा…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-saidpur-famous-paneer-chhola-samosa-homemade-dairy-best-taste-local18-ws-d-9021139.html

Hot this week

Topics

Kaal Bhairav Jayanti 2025। काल भैरव जयंती उपाय

Kaal Bhairav Jayanti 2025: भैरव बाबा का नाम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img