Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

गैस नहीं बल्कि आग पर सेक कर बनाएं टमाटर की चटनी, आएगा देसी स्वाद, लोग मांग मांग के खाएंगे – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Desi Tomato Chutney Recipe: सबसे पहले टमाटरों को अच्छे से धो लें और फिर उन्हें सीधी आग पर सेकना शुरू करें. टमाटर की छिलके वाली सतह जब तक काली न हो जाए और अंदर से टमाटर नरम न हो जाए. आग पर सिकी टमाटर की चटनी का स्वाद इतना लाजवाब होता है कि इसे खाने वाला बार-बार मांगेगा. यह चटनी रोटी, पराठा, खिचड़ी, दाल-चावल और यहां तक कि स्नैक्स के साथ भी खूब जंचती है.

टमाटर की चटनी

भारतीय रसोई में चटनी का स्वाद हर भोजन को खास बना देता है. दाल-चावल हो या पराठा, अगर साथ में टमाटर की खट्टी-मीठी चटनी मिल जाए तो खाने का मजा दोगुना हो जाता है. आमतौर पर लोग गैस पर टमाटर उबालकर या भूनकर चटनी तैयार करते हैं, लेकिन देसी स्वाद का असली मजा तब आता है जब टमाटर को सीधे आग पर सेंका जाए.लकड़ी या कोयले की आंच पर बनी चटनी का स्वाद बिल्कुल पारंपरिक होता है और यह गांव की रसोई की याद दिला देता है.

tamato dicces

सबसे पहले टमाटरों को अच्छे से धो लें और फिर उन्हें सीधी आग पर सेकना शुरू करें. टमाटर की छिलके वाली सतह जब तक काली न हो जाए और अंदर से टमाटर नरम न हो जाए, तब तक सेंकते रहें. धुएं की हल्की खुशबू और आग का स्वाद टमाटर में भर जाएगा.

making tamato dicces

इसके बाद सिकी हुई टमाटरों की छिलके निकालकर गूदे को मिक्सिंग बाउल में डाल लें. अब इसमें बारीक कटा हुआ हरा धनिया, प्याज, लहसुन और हरी मिर्च मिलाएं. स्वाद बढ़ाने के लिए नमक, हल्दी और थोड़ी सी लाल मिर्च डाल सकते हैं. चाहें तो इसमें थोड़ा सा सरसों का तेल डालकर इसे और भी देसी अंदाज दे सकते हैं.

tamato

आग पर सिकी टमाटर की चटनी का स्वाद इतना लाजवाब होता है कि इसे खाने वाला बार-बार मांगेगा. यह चटनी रोटी, पराठा, खिचड़ी, दाल-चावल और यहां तक कि स्नैक्स के साथ भी खूब जंचती है. खासतौर पर ठंडी शाम में या गांव के माहौल में आग पर बनी यह चटनी सबको अपनी ओर खींच लेती है.

tamatar ki chatni

सिकी हुई टमाटर की चटनी न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. टमाटर में लाइकोपीन, विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं. साथ ही लहसुन और हरी मिर्च इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण जोड़ते हैं.

tamato

अगर आप रोज-रोज की साधारण चटनी से ऊब गए हैं तो एक बार आग पर सेक कर टमाटर की देसी चटनी जरूर बनाएं. इसका चटपटा स्वाद इतना अनोखा है कि परिवार के लोग खुद कहेंगे और बनाओ, ये चटनी तो बार-बार खाने लायक है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

गैस नहीं बल्कि आग पर सेक कर बनाएं टमाटर की चटनी, आएगा देसी स्वाद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-make-tomato-chutney-by-roasting-it-on-fire-instead-of-gas-it-will-taste-delicious-people-will-ask-for-it-and-eat-it-local18-ws-e-9629637.html

Hot this week

Topics

Prayagraj travel guide। प्रयागराज पर्यटन स्थल

Last Updated:September 22, 2025, 17:56 ISTPlaces Near Prayagraj:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img