Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

ग्रीस शहर जैसा लुक है दिल्ली के इस कैफे का, स्वादिष्ट भोजन खाने वालों की लगती है भीड़, दूर-दूर तक है फेमस



दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कई ऐसे कैफे हैं. जहां पर लोग घूमना पसंद करते हैं, लेकिन इन दिनों दिल्ली का एक कैफे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस कैफे को सोशल मीडिया पर मिनी सेंटोरिनी कहा जा रहा है. दरअसल, सेंटोरिनी एक ग्रीस का बीच है, जो अपनी खूबसूरती की वजह से दुनियाभर में काफी ज्यादा मशहूर है. आजकल के युवाओं को यह जगह खूब पसंद भी आ रही है. इस जगह को खास तरह के रंगों से सजाया गया है, जिसमें सफेद और नीले रंग का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया गया है.

मजनू का टीला इलाके में स्थित नॉरवांग कैफे काफी मशहूर है, जिसे मिनी सेंटोरिनी नाम से जाना जाता है. इस कैफे के मालिक थिनलेने ने बताया कि उन्होंने यह कैफे 2 साल पहले शुरू किया था, लेकिन अब इस कैफे को रिलॉन्च करके नई थीम दी गई है. उन्होंने बताया कि कि नॉरवांग का मतलब वेल्थ एंड पॉवर होता है. उनके पिताजी का भी यही नाम है. जिस वजह से इस कैफे का नाम नॉरवांग रखा गया है.

जानें कैफे की खासियत

इस कैफे की सबसे खास बात यह है कि इस कैफे को दो भागों में बनाया गया है. एक भाग इंडोर सिटिंग और दूसरा भाग ओपन टेरेस है, जो बिल्कुल सेंटोरिनी बीच की तरह पर बनाया गया है. इस कैफे के फूड मेनू में आपको कॉन्टिनेंटल, तिब्बती और चाइनीस फूड ही मिलेगा. यह कैफे दिखने में जितना सुंदर है, उतना सस्ता भी है. दो लोग यहां पर 1,000 रुपए में आराम से खाना खा सकते हैं.

कैफे का खाना है जबरदस्त

गुंजन नाम की महिला ने बताया कि इस कैफे पर लगभग 10 से 12 बार आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर बिल्कुल ग्रीस की सेंटोरिनी बीच का आनंद मिलता है. यहां पर तस्वीर खींचना सबसे ज्यादा पसंद आता है. पुष्कर नाम के व्यक्ति ने बताया कि यह कैफे जितना खूबसूरत है, उससे कई गुना यहां का खाना अच्छा लगता है.

जानें कैसे पहुंचे कैफे

अगर आप भी इस कैफे में जाना चाहते हैं, तो आपको यलो मेट्रो लाइन से विधानसभा मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ेगा. जहां गेट नंबर-2 से बाहर निकलते ही रिक्शा से 10 से 15 मिनट में मजनू का टीला के पास यह कैफे मिल जाएगा. इस कैफे पर सप्ताह के सातों दिन दोपहर 1:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक जा सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-norwang-cafe-looks-like-greek-city-delhi-food-1000-rupees-two-people-eat-delicious-food-greece-city-local18-8887549.html

Hot this week

नवरात्रि व्रत में साबुदाना खाना सेहत के लिए सही है या नहीं जानें.

सबुदाना क्या है और कैसे बनता है?सबुदाना छोटे,...

Topics

नवरात्रि व्रत में साबुदाना खाना सेहत के लिए सही है या नहीं जानें.

सबुदाना क्या है और कैसे बनता है?सबुदाना छोटे,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img