Thursday, December 11, 2025
30 C
Surat

ग्लूटन-फ्री और हेल्दी! अक्की रोटी क्यों बन रही हर घर की पसंद? जानिए आसान रेसिपी


Last Updated:

पारंपरिक कर्नाटक की अक्की रोटी हल्की, स्वादिष्ट और पूरी तरह से ग्लूटन-फ्री है. इसमें प्याज, गाजर, हरी मिर्च और धनिया भरपूर मात्रा में मिलाए जाते हैं, जिससे यह बच्चों और बुजुर्गों के लिए पचाने में आसान बनती है. इसे हाथ से बनाया जाता है और तवे पर सुनहरा होकर सेंका जाता है. अब हरियाणा में भी लोग इसे नारियल या टमाटर की चटनी, दाल या घी के साथ खाना पसंद करने लगे हैं.

Local18

कर्नाटक की अक्की रोटी हर घर की रसोई में अपनी अलग पहचान रखती है. यह चावल के आटे से बनाई जाती है, हल्की होती है और नाश्ते या हल्के भोजन के लिए बिल्कुल सही विकल्प है. पेट भरता है और स्वाद ऐसा कि बार-बार खाने का मन करता है.

Local18

अक्की रोटी में गेहूं नहीं होता, इसलिए यह पूरी तरह से ग्लूटन-फ्री है. जिन्हें ग्लूटन से समस्या होती है, उनके लिए यह बिल्कुल सुरक्षित विकल्प है. साथ ही, डाइटिंग कर रहे लोग इसे अपने रोज़मर्रा के खाने में आसानी से शामिल कर सकते हैं.

Local18

इस रोटी में प्याज, गाजर, हरी मिर्च और हरा धनिया मिलाया जाता है. इन सब्जियों से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है और फाइबर भी पर्याप्त मिलता है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह रोटी हल्की और पचने में आसान होती है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

Local18

चावल के आटे में सब्जियां डालें और थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर नरम आटा गूंथ लें. इसे बेलन की बजाय हाथ से फैलाया जाता है, जिससे इसकी खुशबू में एक अलग ही घरेलूपन और खास स्वाद बना रहता है.

Local18

तवा गर्म करें, हाथ थोड़े गीले करें और आटे की लोई तवे पर फैलाएं. ऊपर से थोड़ा तेल डालें और दोनों तरफ से सुनहरा व कुरकुरा होने तक सेंक लें. गर्म-गर्म अक्की रोटी का स्वाद ही कुछ अलग और लाजवाब होता है.

Local18

अक्की रोटी हल्की होते हुए भी लंबे समय तक पेट भरा रखती है. चावल से तुरंत ऊर्जा मिलती है और सब्जियों से फाइबर मिलता है. डायबिटीज वाले लोग इसे सीमित मात्रा में खाने पर भी शरीर को पर्याप्त पोषण प्राप्त कर सकते हैं.

Local18

अब हरियाणा में भी अक्की रोटी धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रही है. लोग इसे नारियल या टमाटर की चटनी के साथ खाना पसंद करते हैं. इसके साथ दाल, सब्जी या घी परोसा जाए तो इसका स्वाद और पोषण दोनों ही बढ़ जाते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

हाथ से बेलकर तवे पर सेंकना, यही बनाता है अक्की रोटी को स्पेशल, जानिए रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-akki-roti-karnataka-traditional-gluten-free-recipe-local18-9948233.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img