Gajar Halwa Recipe: गाजर का हलवा एक ऐसी स्वीट डिश है, जो खासतौर से सर्दियों में ही पसंद की जाती है क्योंकि ठंड के मौसम में ही गाजर सबसे ज्यादा आती है. त्योहारों के मौकों पर मिठाई की दुकान पर भी आपको गाजर का हलवा खूब दिखाई देगा. इसे आप त्योहार और खास मौकों पर बना सकते हैं. गाजर हलवा की खासियत होती है कि इसे कम सामग्री में भी बना सकते हैं. अगर आपके पास गाजर, दूध, शक्कर और इलायची भी है, तो भी गाजर का टेस्टी हलवा बना सकते हैं. इस हलवे के लिए जरूरी नहीं है कि इसमें देसी घी और मावा ही डालें. तो आइए जानते हैं इस शानदार गाजर हलवे की रेसिपी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/lifestyle/recipe-gajar-ka-halwa-make-at-home-make-carrot-halwa-step-by-step-local18-9980462.html








