सबसे पहले जान लीजिए कि इस मसाले को बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी. आपको चाहिए दो बड़े चम्मच सूखा धनिया, एक बड़ा चम्मच जीरा, एक छोटा चम्मच काली मिर्च, एक छोटा चम्मच सूखे अनारदाने के दाने, जो छोले को हल्की खटास देंगे, एक छोटा चम्मच बड़ी इलायची के बीज, एक छोटा चम्मच लौंग, एक इंच का दालचीनी का टुकड़ा, छोटा चम्मच कसूरी मेथी, दो से तीन सूखी लाल मिर्च और एक छोटा चम्मच काला नमक इसके अलावा आपको चाहिए एक बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर और एक बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर.
जब मसाले ठंडे हो जाएं, तो इन्हें मिक्सी या स्पाइस ग्राइंडर में डालकर बारीक पीस लें. अगर आप चाहें तो छानकर मोटे दाने अलग कर सकते हैं. इसमें काला नमक डालकर एक बार फिर चला लें. अब इस पिसे हुए मसाले को हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर के साथ अच्छे से मिला दें. बस आपका शुद्ध और खुशबूदार छोले मसाला तैयार है. इसे किसी साफ और सूखे एयरटाइट जार में भरकर रख दें और धूप से बचाकर रखें.
घर का बना यह छोले मसाला न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन है. बल्कि ताजगी के कारण यह बाजार के मशहूर ब्रांड्स से भी अच्छा लगता है. आप चाहें तो इसे छोले-भटूरे, चना मसाला, आलू-चना या फिर किसी भी नॉर्थ इंडियन करी में डालकर उसके स्वाद को बढ़ा सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-pure-chole-masala-at-home-beats-market-in-taste-and-freshness-local18-ws-l-9593488.html