Wednesday, October 29, 2025
24.4 C
Surat

घर पर बनाएं गोभी-मूली और गाजर का देसी अचार, जिसने चख लिया…वो जरूर पूछेगा रेसिपी – Madhya Pradesh News


Last Updated:

Vegetable Achar Recipe: सब्जियों के अचार को बनाना बेहद आसान है. इसमें इस्तेमाल होने वाले मसाले भी सेहत के लिए लाभकारी होते हैं. सबसे पहले फूलगोभी, गाजर और मूली को मनचाहे आकार में काट लें. इन्हें गर्म पानी में 5 से 7 मिनट तक उबाल लें. इसके बाद सब्जियों को छानकर धूप में या फिर सूखे कपड़े से अच्छी तरह सुखा लें ताकि नमी न रहे.

सतना. सर्दियों का मौसम आते ही रसोई में अचार की खुशबू फैल जाती है. गरम पराठों के साथ घर पर बना देसी अचार खाने का मजा ही कुछ और होता है. बाजार में भले ही कई तरह के अचार मिलते हों लेकिन घर पर बनाया गया अचार न केवल स्वाद में लाजवाब होता है बल्कि सेहत के लिहाज से भी बेहतर माना जाता है. इस सीजन अगर आप भी कुछ नया और पारंपरिक ट्राई करना चाहते हैं, तो फूलगोभी, मूली और गाजर से बना यह मिक्स अचार आपके लिए परफेक्ट विकल्प हो सकता है. Bharat.one से बातचीत में बघेलखंड निवासी मीणा द्विवेदी बताती हैं कि पहले के समय में सर्दी शुरू होते ही घरों में सब्जियों वाला अचार तैयार किया जाता था. दादी-नानी की रेसिपी से तैयार यह अचार पूरे सीजन खाने का मजा बढ़ा देता था. इसे बनाना बेहद आसान है और इसमें इस्तेमाल होने वाले मसाले भी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. सबसे पहले फूलगोभी, मूली और गाजर को मनचाहे आकार में काट लें और फिर इन्हें गर्म पानी में 5-7 मिनट तक उबाल लें. इसके बाद सब्जियों को छानकर धूप में या सूखे कपड़े से अच्छी तरह सुखा लें ताकि उनमें नमी न रहे.

मसालों की खुशबू और स्वाद का तड़का
अब बारी आती है मसाला तैयार करने की. 15-20 काली मिर्च, आधा चम्मच मेथी दाना, एक चम्मच कलौंजी, 2 चम्मच सौंफ, 1 चम्मच जीरा, हींग, हल्दी, स्वादानुसार नमक और मिर्च को मिक्सी में पीस लें. इस मसाले को सरसों के तेल में हल्का सा गर्म कर लें और फिर सब्जियों में डालकर अच्छे से मिला लें. अंत में तीन चम्मच सिरका मिलाएं ताकि अचार लंबे समय तक ताजा बना रहे.

खाने को स्पेशल बना देगा देसी अचार
इस तरह तैयार है आपका देसी मिक्स सब्जियों का अचार, जो सर्दियों में नाश्ते, दोपहर या रात के खाने में स्वाद का नया तड़का लगाएगा. पराठे, पूरी, खिचड़ी या किसी के भी साथ यह अचार आपके खाने को स्पेशल बना देगा. सर्दियों की थाली में इस अचार की खुशबू और स्वाद दोनों ही मौसम के आनंद को दोगुना कर देंगे.

authorimg

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घर पर बनाएं गोभी-मूली और गाजर का अचार, जिसने चख लिया…वो जरूर पूछेगा रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-cauliflower-radish-and-carrot-pickle-recipe-local18-9789005.html

Hot this week

सोमवार को शंकर भगवान की आरती से करें दिन की शुरुआत, पूजा करने का जान लें सही तरीका

https://www.youtube.com/watch?v=ShSE9NUxai4 सोमवार का दिन भगवान शंकर की उपासना के...

Topics

सोमवार को शंकर भगवान की आरती से करें दिन की शुरुआत, पूजा करने का जान लें सही तरीका

https://www.youtube.com/watch?v=ShSE9NUxai4 सोमवार का दिन भगवान शंकर की उपासना के...

सोमवार को शिव भजन के करें सुबह की शुरुआत, मन और दिमाग रहेगा शांत, देखें वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=c1kNyG2wO7U सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img