Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

घर पर बनाएं मुगलई पराठा… आलू-पनीर-मटर से तैयार, हर बाइट में लाजवाब, जानें आसान रेसिपी


Last Updated:

Mughlai Paratha: गरमा गरम मुगलई पराठा, जिसे आलू, पनीर और हरी मटर से भरकर बनाया गया है, हर काट में लाजवाब स्वाद का अनुभव देता है. इसका नर्म और कुरकुरा टेक्सचर इसे खाने में और भी मजेदार बनाता है. इसे दही, हरी चटनी या अपने पसंदीदा अचार के साथ परोसकर हर बाइट का असली मज़ा लिया जा सकता है.

Local18

एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा, तेल और नमक अच्छी तरह मिलाएं. इसके बाद धीरे-धीरे पानी डालते हुए नरम आटा गूंथ लें. गूंथे हुए आटे को गीले कपड़े से ढककर 15-20 मिनट के लिए आराम दें, ताकि आटा सेट हो जाए और बेलने में आसानी हो. 

Local18

उबले और मसले हुए आलू, कद्दूकस किया हुआ पनीर और उबली हरी मटर को एक बर्तन में डालें. इसमें जीरा, धनिया, लाल मिर्च, गरम मसाला, हिंग, हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिलाएं. अंत में नमक डालकर सभी सामग्री को फेंट लें ताकि मिश्रण एक समान हो जाए.

Local18

आटे को बराबर हिस्सों में काट लें. हर हिस्से को बेलन से बेलकर गोल या अंडाकार आकार दें. पराठे की मोटाई समान रखें ताकि भरावन आसानी से अंदर रखा जा सके और तले जाने पर पराठा फटे नहीं.

Local18

बेलें हुए पराठे पर तैयार भरावन समान रूप से फैलाएं. इसके ऊपर दूसरा बेलें हुआ पराठा रखें. किनारों को अच्छे से दबाकर सील करें ताकि भरावन पराठे के अंदर रहे और पकाते समय बाहर न निकले.

Local18

भरावन वाले पराठे को हल्के हाथ से बेलें और ज्यादा दबाव न डालें. इससे पराठा समान रूप से फैलता है और भरावन अंदर ही रहता है. इस विधि से पराठा न केवल नरम और स्वादिष्ट बनेगा बल्कि तलने पर हल्का कुरकुरा भी होगा.

Local18

तवा या पैन को मध्यम आंच पर गरम करें. इसमें हल्का तेल या घी लगाकर पराठा रखें और दोनों तरफ सुनहरा-भूरा और कुरकुरा होने तक सेकें. सेंकते समय ऊपर से थोड़ा घी या तेल लगाते रहें, ताकि पराठे की नर्मी और स्वाद दोनों बने रहें.

Local18

गर्मागर्म मुगलई पराठा तैयार है. इसे दही, हरी चटनी या अपने पसंदीदा अचार के साथ परोसें. हर काटने पर भरावन का लाजवाब स्वाद मिलेगा और यह पराठा खाने वालों को जरूर खुश कर देगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Recipe: आलू, पनीर और हरी मटर से भरा मुगलई पराठा… नर्म, कुरकुरा और स्वादिष्ट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-mughlai-paratha-recipe-make-crispy-paratha-at-home-with-delicious-filling-best-dishes-idea-for-lunch-local18-ws-kl-9586453.html

Hot this week

Health Tips: औषधीय गुणों का खजाना है ये हरा पत्ता, दिल और आंतों के लिए रामबाण

पीपल का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टि से...

Topics

How to prevent Diabetes|डायबिटीज से कैसे बचें

How to prevent Diabetes: भारत को डायबिटीज कैपिटल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img