Thursday, October 23, 2025
30 C
Surat

घर पर बनाएं रीवा की देहाती लहसुन-मिर्च वाली चटनी, मेहमान करेंगे तारीफ, नोट करें रेसिपी – Madhya Pradesh News


Last Updated:

Garlic Chili Chutney Recipe: अगर किसी व्यक्ति को भूख कम लग रही हो या फिर खाने में स्वाद न आ रहा हो तो ऐसे में खाने की थाली में लहसुन और हरी मिर्च की चटनी जरूर सर्व करें. लहसुन और हरी मिर्च की चटनी आपके मुंह का स्वाद अच्छा करके आपके खाने का जायका भी बढ़ा देगी.

Rewa News: अगर आप ठंड के मौसम में रीवा के ग्रामीण आंचल में सैर करने जायेंगे तो आपको हर थाली में कुछ अलग और बिल्कुल देसी अंदाज में बनी कोई न कोई चटनी जरूर मिल जायेगी. जिसके लिए कुछ ज्यादा सामग्री की जरूरत नहीं होती है. उन्हीं में से एक ऐसी स्वादिष्ट चटनी की रेसिपी लेकर आए हैं जो झटपट बनकर तैयार हो जाती है.

सर्दियों में दाल चावल, रोटी या गर्मागरम पकौड़ों और पराठों के साथ चटनी को खाने का मजा ही कुछ और होता है. अगर वह हरी मिर्च और लहसुन की चटपटी चटनी हो तो उसकी बात ही कुछ और होती है. अगर किसी व्यक्ति को भूख कम लग रही हो या फिर खाने में स्वाद न आ रहा हो तो ऐसे में खाने की थाली में लहसुन और हरी मिर्च की चटनी जरूर सर्व करें. लहसुन और हरी मिर्च की चटनी आपके मुंह का स्वाद अच्छा करके आपके खाने का जायका भी बढ़ा देगी. यह चटनी खाने में तो टेस्टी होती ही है साथ ही सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. इसे बनाना भी काफी आसान है. आइए जानते हैं हरी मिर्च और लहसुन की चटनी के फायदे और इसे घर पर आसानी से बनाने का तरीका.

हरी मिर्च और लहसुन की चटनी बनाने के लिए सामग्री-

-2 चम्मच तेल
-1 छोटा चम्मच जीरा
– दो बड़े चम्मच मूंगफली (अगर पसंद हो तो)
-12 से15 लहसुन की कलियां
-15 से 20 हरी मिर्च
-4-5 छोटे इमली के पीस
( खटाई के लिए नीबू के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं)
-2 चम्मच धनिया के पत्ते
-नमक स्वादानुसार.

हरी मिर्च और लहसुन की चटनी बनाने की विधि-

हरी मिर्च और लहसुन की चटपटी चटनी बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन में तेल गर्म करना होगा और फिर उसमें जीरा भूनें. इसके बाद इसमें लहसुन और मूंगफली डालकर थोड़ा सा भूनें. इसमें अब हरी मिर्च डालकर कुछ मिनट तक भूनें और जब यह सब अच्छे से भुन जाए तो इसमें धनिया पत्ता और नमक डालें. ठंडा करके इसे अच्छे से सिलबट्टे या मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें. फिर नींबू का रस मिला लीजिए या इमली का पानी,  आपकी मिर्च और लहसुन की चटनी तैयार है. दाल चावल, रोटी, पराठे, के साथ सर्व कर सकते हैं. इसे आराम से एक हफ्ते तक स्टोर करके रख सकते हैं.

authorimg

Amit Singh

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Recipe: घर पर बनाएं रीवा की देहाती लहसुन-मिर्च वाली चटनी, मेहमान करेंगे तारीफ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-garlic-chili-chutney-recipe-rewa-style-tasty-rustic-flavor-local18-ws-l-9770350.html

Hot this week

Topics

chhath puja 36 hour nirjala vrat follow these tips to avoid weakness

Last Updated:October 23, 2025, 23:58 ISTHealth Tips For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img