Friday, December 12, 2025
21 C
Surat

घर पर मिनटों में बनाएं यह क्रीमी मखाना मटर करी, हर कोई करेगा पसंद, त्योहार या लंच के लिए परफेक्ट!


Last Updated:

मखाना मटर करी हल्की, स्वादिष्ट और घर पर झटपट बनने वाली डिश है. त्योहार हो या फैमिली लंच, इसकी मलाई और ताजे मसालों की खुशबू से टेबल पर अलग ही रंग जम जाता है. स्वाद में बेमिसाल और बनावट में लाजवाब यह डिश हर खाने वाले को लुभा लेती है. आइए जानते है इसकी आसान रेसिपी…

Local18

मखाना मटर करी एक हल्की, स्वादिष्ट और घर पर झटपट बनने वाली सब्ज़ी है. त्योहार हो या कोई खास फैमिली लंच, यह डिश टेबल पर अलग ही रंग और खूबसूरती जमा देती है. मलाई और ताजे मसालों की खुशबू से इसका स्वाद और भी निखर जाता है.

Local18

मखाना मटर करी बनाने के लिए 1 कप मखाना, 1 कप हरे मटर, 1 प्याज, 2 टमाटर, 1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट, 1 या 2 हरी मिर्च, 2 बड़े चम्मच तेल या घी और स्वादानुसार हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, गरम मसाला और नमक की आवश्यकता होती है.

Local18

सबसे पहले कढ़ाई में तेल या घी गर्म करें. उसमें मखाने डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें ताकि वे कुरकुरे बने रहें. फिर भुने हुए मखानों को निकालकर अलग रख दें.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

Local18

अब उसी कढ़ाई में थोड़ा और तेल डालें. उसमें जीरा डालें और फिर बारीक कटा प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें. इसके बाद अदरक-लहसुन पेस्ट डालें और एक मिनट तक भूनें. फिर टमाटर की प्यूरी और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

Local18

अब हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च और स्वादानुसार नमक डालें. मसालों को तब तक भूनें जब तक तेल अलग न दिखने लगे. इसी प्रक्रिया से करी को असली रंग और गाढ़ापन मिलता है

Local18

अब हरे मटर डालें और ढककर 5 मिनट तक पकाएं. जरूरत पड़े तो थोड़ा पानी भी डाल सकते हैं. फिर भुने हुए मखाने डालें और हल्के हाथ से मिलाएं. 2–3 मिनट तक पकाएं ताकि मखाने मसालेदार ग्रेवी में अच्छी तरह मिल जाएं.

Local18

आखिर में क्रीम या मलाई डालें, ऊपर से गरम मसाला छिड़कें और ताजा हरा धनिया डालकर करी को और खूबसूरत बना दें. मखाना मटर करी तैयार है. इसे गरमा-गरम चावल या रोटी के साथ परोसें, हर निवाले में स्वाद और खुशबू दोनों भरपूर महसूस होंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

स्वाद, बनावट और सेहत…. सब कुछ एक ही डिश में, जानिए मखाना मटर करी रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-makhana-matar-curry-quick-easy-recipe-local18-9956182.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img