Thursday, November 13, 2025
23 C
Surat

घर पर स्वादिष्ट और हेल्दी पिज़्ज़ा बनाने के आसान टिप्स


Last Updated:

पिज़्ज़ा स्वादिष्ट है लेकिन रेस्टोरेंट का पिज़्ज़ा सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. घर पर गेहूं बेस, कम चीज़ और ताज़ी सब्जियों से हेल्दी पिज़्ज़ा बनाएं और guilt-free आनंद लें.

पिज्जा खाना सेहत के लिए अच्छा है या नहीं? अगर ऐसे बनाएंगे तो नहीं करेगा नुकसान

पिज़्ज़ा दुनिया भर में सबसे पसंदीदा फास्ट फूड में से एक है. बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी को इसका स्वाद लुभाता है. लेकिन सवाल यह है कि क्या पिज़्ज़ा सेहत के लिए अच्छा है? आमतौर पर रेस्टोरेंट या फास्ट फूड आउटलेट्स का पिज़्ज़ा ज्यादा चीज़, प्रोसेस्ड मीट और रिफाइंड मैदा से बना होता है, जिसमें कैलोरी, फैट और सोडियम की मात्रा बहुत अधिक होती है. यह वजन बढ़ाने, कोलेस्ट्रॉल और हार्ट हेल्थ पर नकारात्मक असर डाल सकता है.

हालांकि, अगर आप पिज़्ज़ा को घर पर सही तरीके से बनाएं, तो यह न सिर्फ़ स्वादिष्ट बल्कि पौष्टिक भी हो सकता है. आइए जानें कैसे.

हेल्दी पिज़्ज़ा बनाने के तरीके

  1. बेस का चुनाव सही करें
    मैदा की जगह गेहूं का आटा, मल्टीग्रेन या ओट्स का बेस इस्तेमाल करें. चाहें तो रोटी या टॉर्टिला को बेस बना सकते हैं. इससे फाइबर बढ़ेगा और पाचन बेहतर रहेगा.
  2. चीज़ का सही इस्तेमाल
    लो-फैट चीज़ या पनीर का उपयोग करें और मात्रा कम रखें. ज्यादा चीज़ से संतृप्त वसा बढ़ती है, जो हृदय रोग का कारण बन सकती है.
  3. टॉपिंग्स में सब्जियों की भरमार
    ताज़ी सब्जियां जैसे शिमला मिर्च, प्याज़, टमाटर, मशरूम, पालक और कॉर्न डालें. ये विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं.
  4. सॉस घर पर तैयार करें
    रेडीमेड सॉस में शुगर और प्रिज़र्वेटिव ज्यादा होते हैं. टमाटर, लहसुन, हरी मिर्च और हर्ब्स से हेल्दी सॉस बनाएं.
  5. बेकिंग तरीका
    डीप-डिश या फ्राइड बेस से बचें. ओवन या तवे पर कम तेल में बेक करें.

हेल्दी पिज़्ज़ा के फायदे

  • बच्चों को पसंद आने वाला स्वाद बरकरार रहेगा.
  • ज्यादा सब्जियों और कम चीज़ से यह विटामिन और फाइबर से भरपूर होगा.
  • गेहूं या मल्टीग्रेन बेस से पाचन बेहतर होगा.
  • घर का बना पिज़्ज़ा प्रिज़र्वेटिव और ट्रांस फैट से मुक्त होगा.

पिज़्ज़ा पूरी तरह से हेल्दी नहीं है, लेकिन सही सामग्री और तरीका अपनाकर इसे नुकसानदायक होने से बचाया जा सकता है. घर पर बना हेल्दी पिज़्ज़ा बच्चों को खुश करेगा और आपको भी बिना गिल्ट के स्वाद का मज़ा देगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

पिज्जा खाना सेहत के लिए अच्छा है या नहीं? अगर ऐसे बनाएंगे तो नहीं करेगा नुकसान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-is-eating-pizza-healthy-or-not-if-you-make-it-this-way-it-wont-harm-you-and-even-your-children-will-be-happy-ws-ln-9849252.html

Hot this week

Topics

RSV virus threat in Delhi NCR serious impact on children

Last Updated:November 13, 2025, 20:09 ISTRSV virus threat...

क्या डायबिटीज को रिवर्स किया जा सकता है, किस स्टेज पर होता है आसान?

दिल्ली एम्स के एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म डिपार्टमेंट में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img