Saturday, November 15, 2025
30 C
Surat

चांदी के वर्क और मेवों से सजी ये डिश, जो दिल जीत ले हर बार, ट्राई करें ये आसान रेसिपी – Uttar Pradesh News


Last Updated:

नवरात्रि के व्रत में हल्का, पौष्टिक और स्वाद से भरपूर खाना सबसे सही विकल्प माना जाता है. ऐसे समय में जब घर की रसोई से मीठी खुशबू उठती है और कड़ाही में उबलते दूध में धीरे-धीरे साबूदाना डाला जाता है, तो मन एकदम तृप्त हो जाता है. यही आसान सी विधि साबूदाना की खीर को खास बना देती है, जिसे व्रत के दिनों में बड़े चाव से खाया जाता है.

साबूदाना की खीर कैसे बनाए

साबूदाना की खीर भारत में खासतौर पर व्रत-उपवास के दिनों में बनाई जाने वाली स्वादिष्ट और पौष्टिक डिश है. यह खीर न केवल हल्की और पचने में आसान होती है, बल्कि ऊर्जा से भरपूर भी होती है. इसे दूध, चीनी और साबूदाने से बनाया जाता है और स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें मेवे और इलायची डाली जाती है. इसकी खुशबू और मुलायम दाने हर किसी को लुभा लेते हैं.

sabudana kheer

नवरात्रि का व्रत चल रहा है. परिवार के बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि उपवास में पेट को हल्का और शरीर को ताकत देने वाली चीजें खाना जरूरी है. ऐसे में घर की रसोई से आती मीठी खुशबू सबका मन मोह लेती है. रसोई में कड़ाही में दूध उबल रहा है और उसमें धीरे-धीरे डाला जा रहा है पानी में भिगोया हुआ साबूदाना. दूध में घुलते ही छोटे-छोटे मोती जैसे दाने फूलने लगते हैं और खीर को गाढ़ा बनाने लगते हैं.

sabudana kheer best recipe

साबूदाना की खीर बनाने की विधि काफी आसान है. सबसे पहले आधा कप साबूदाना को अच्छे से धोकर लगभग दो घंटे के लिए पानी में भिगो दिया जाता है. फिर एक गहरे बर्तन में दूध को उबालने रखा जाता है. जैसे ही दूध में उबाल आता है, भीगा हुआ साबूदाना उसमें डाल दिया जाता है. धीमी आंच पर इसे चलाते हुए पकाया जाता है ताकि दाने दूध में अच्छे से गल जाएं और खीर में गांठ न पड़े. जब साबूदाना पारदर्शी होकर फूल जाए, तो इसमें स्वादानुसार चीनी डाली जाती है.

best kheer resipe

खीर के स्वाद को और भी खास बनाने के लिए इसमें हरी इलायची पाउडर, बादाम, काजू और किशमिश डाले जाते हैं. मेवों की कुरकुराहट और इलायची की महक इस खीर को लाजवाब बना देती है. कुछ लोग केसर भी डालते हैं, जिससे इसका रंग हल्का पीला हो जाता है और खुशबू और भी सुगंधित हो जाती है.

sabudana resipe

आखिर में जब खीर तैयार होती है, तो उसे चांदी के वर्क और कटे हुए मेवों से सजाकर परोसा जाता है. ठंडी हो या गर्म, साबूदाना की खीर हर रूप में स्वादिष्ट लगती है. व्रत के दिनों में यह शरीर को ताकत देती है और आम दिनों में मीठे की चाहत को पूरा करती है.

sabudana resipe

इस तरह साबूदाना की खीर न सिर्फ एक रेसिपी है, बल्कि भारतीय परंपरा और स्वाद का सुंदर संगम भी है. यह हर घर में त्योहारों और खास मौकों पर बनने वाली एक प्यारी सी मिठाई है, जो सबके दिल में अपनी अलग जगह बना लेती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

व्रत में चाहिए हल्की और टेस्टी डिश? ये डिश है बेस्ट ऑप्शन, जानें आसान रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-navratri-2025-vrat-sabudana-kheer-blend-of-energy-taste-and-tradition-best-for-health-know-recipe-local18-ws-kl-9677602.html

Hot this week

ragi soup for weight loss। रागी सूप रेसिपी, वजन घटाने वाला सूप

Ragi Soup Recipe: वजन कम करने के लिए...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img