Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

चावल, रोटी, दाल या मिठाई… बचा हुआ खाना भी बन सकता है टेस्टी डिश, सीखें ट्रिक और रेसिपी


Last Updated:

आजकल फूड वेस्ट कम करना और बचा हुआ खाना क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. बचे हुए चावल, रोटी, नूडल्स, दाल, सब्ज़ियां, मावा या ब्रेड को नए व्यंजनों में बदलकर आप स्वाद और पोषण दोनों बनाए रख सकते हैं. यह न सिर्फ घर का खर्च बचाता है बल्कि खाने को बर्बाद होने से भी रोकता है. आइए जानते है आसान रेसिपी…

Local18

बचे हुए चावल का उपयोग करके कई तरह के व्यंजन बनाए जा सकते हैं. आप इन्हें इडली, पकौड़े, पुलाव, मीठे चावल या कटलेट में बदल सकते हैं. इसमें दही, सूजी, सब्ज़ियां या मसाले मिलाकर इसका स्वाद नया और लाजवाब बनाया जा सकता है. चावल का यह उपयोग न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि पैसों की बचत में भी सहायक होता है.

Local18

बची हुई रोटी का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है. आप इसे लड्डू, कुरकुरा पापड़, पोहा या परांठे में बदल सकते हैं. रोटियों को सुखाकर चूरा बनाने से कई प्रकार के स्नैक्स भी तैयार किए जा सकते हैं. रोटी और पूरी का यह क्रिएटिव उपयोग न केवल स्वाद बढ़ाता है, बल्कि खाने की बर्बादी को भी रोकता है.

Local18

बचे हुए नूडल्स का इस्तेमाल भी कई व्यंजनों में किया जा सकता है. इन्हें सूप, स्प्रिंग रोल या कटलेट में बदला जा सकता है. इसके अलावा इडली को हल्का तड़का देकर फ्राइड इडली भी तैयार की जा सकती है. यह बच्चों और पूरे परिवार के लिए जल्दी बनने वाला टिफिन या नाश्ते का शानदार विकल्प है.

Local18

बची हुई दाल को दूध, बटर और मसालों के साथ पकाकर स्वादिष्ट दाल मक्खनी बनाई जा सकती है. इसके अलावा, सब्ज़ियों को मैश करके कटलेट, कोफ्ते या पाव भाजी तैयार की जा सकती है. इस तरह बचे हुए दाल और सब्ज़ियों का स्वाद और पोषण दोनों बरकरार रहते हैं.

Local18

बचा हुआ मावा, मिठाई या गाजर का हलवा आटे में भरकर पूरन पोली या मीठी पूरी बनाई जा सकती है. वहीं, बची हुई चाशनी से शक्करपारे, मीठी चटनी, शरबत और खीर तैयार किए जा सकते हैं. इस तरह बची हुई मिठास लंबे समय तक उपयोग में लाई जा सकती है.

Local18

बची हुई ब्रेड से ब्रेड पिज्जा, गुलाब जामुन और कटलेट बनाए जा सकते हैं. वहीं, अगर दही या दही बड़े बच जाएं तो उन्हें कढ़ी में डालकर नया स्वाद तैयार किया जा सकता है. खट्टी छाछ और दही को दूध या पानी से मिलाकर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

Local18

अरहर दाल, लौकी और सब्ज़ियों से स्वादिष्ट सांभर तैयार किया जा सकता है. वहीं बचे हुए चनों से चना चाट बनाई जा सकती है. बची दाल और आटे का उपयोग करके परांठे और मठरी भी बनाए जा सकते हैं. इस तरह छोटे-छोटे बदलावों से बचे खाने में नया स्वाद और पौष्टिकता दोनों जुड़ जाते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बचे खाने को घर में कैसे बदलें लजीज़ व्यंजनों में, जानिए आसान और मज़ेदार तरीके


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-make-tasty-dishes-from-leftover-food-savings-and-nutrition-know-recipe-local18-ws-kl-9642876.html

Hot this week

नवरात्रि व्रत के लिए स्वादिष्ट कच्चे केले के कटलेट रेसिपी

Last Updated:September 22, 2025, 13:14 ISTनवरात्रि व्रत में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img