Tuesday, December 9, 2025
19 C
Surat

चित्रकूट में यहां ले सकते हैं कचौड़ी का स्वाद, 40 रुपये में मिलता है इतना कुछ


चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट में धार्मिक स्थलों के अलावा अब कई जगह आपको बढ़िया स्वादिष्ट व्यंजन भी खाने को मिलते हैं. यहां कई दुकानों पर आपको सुबह गर्म मुगौड़ा और भजिया खाने को मिलती है तो कई जगह ब्रेड पकौड़ा और बढ़िया बंडा मिल जाएगा. इसी तरह शाम के समय भी अब काफी दुकानें देखने को मिल जाती हैं जहां चाइनीज और फास्टफूड खाने को मिलता है. आज हम आपको चित्रकूट जिले के कर्वी बस अड्डे के पास एक दुकान में बनने वाली कचौड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां सुबह कचौड़ी खाने वालों की बढ़िया भीड़ होती है.

40 रूपए में मिलेगा कचौड़ी का लाजवाब टेस्ट
हम बात कर रहे हैं बस स्टैंड में खुली शंकर कचौड़ी दुकान की. यहां सुबह से शाम तक लोग अपने समयानुसार कचौड़ी खाने के लिए पहुंचते रहते हैं. लोगों का मानना है कि चित्रकूट में इससे अच्छा और सस्ता खाना कोई नहीं देता इसलिए लोग यहां कचौड़ी खाने आते हैं. बता दें कि इस दुकान में आने वाले ग्राहकों को 40 रूपए में दो प्रकार की सब्जी रायता और कचौड़ी परोसी जाती है जो ग्राहकों को खूब पसंद आती है.

40 रूपए में चार प्रकार के खाने के आइटम
दुकान मालिक रजनीश जोशी ने Bharat.one से बात करते हुए बताया कि उनकी दुकान में भीड़ लगने का सबसे बड़ा कारण यह है कि उनका रेट और खाना पूरे जिले में सबसे सस्ता और अच्छा है. उन्होंने बताया कि वह 40 रूपए में खाने वाले लोगों को पनीर की सब्जी, दम आलू, रायता और कचौड़ी देते हैं. दुकान मालिक का कहना है कि उन्होंने लोगों को अच्छा और शुद्ध खाना खिलाने के मकसद से इस दुकान की शुरुआत की थी और आज उनका वह मकसद पूरा हो रहा है और लोग कचौड़ी खाने उनकी दुकान पहुंच रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 13:08 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-you-can-taste-kachori-here-in-chitrakoot-you-get-so-much-for-40-rupees-local18-8686320.html

Hot this week

Topics

Effects of Saturn in third house। शनि के तीसरे भाव के प्रभाव

Saturn In 3rd House: ज्योतिष में तीसरा भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img