Last Updated:
Chapra Famous Gulab Jamun: छपरा की इस दुकान के गुलाब जामुन आसपास के जिलों तक फेमस हैं. यहां रोज डेढ़ क्विंटल दूध से इन्हें तैयार किया जाता है. कीमत 10 रुपये पीस है और पूरे जिले में इस साइज के गुलाब जामुन नहीं मिलते.
यूपी जाने वाले भी यहां रुककर लेते हैं स्वाद
यहां का गुलाब जामुन जो एक बार खा लेता है, वह बार-बार खरीदने जरूर आता है. पिछले 30 साल से भी अधिक पुरानी यह दुकान न केवल छपरा बल्कि उत्तर प्रदेश से गुजरने वाले लोगों के लिए भी पसंदीदा जगह है. लोग अपनी गाड़ी रोककर यहां से मिठाई खरीदकर जरूर ले जाते हैं. यहां के गुलाब जामुन साइज में बड़े और स्वाद में बेहद लाजवाब होते हैं.
शुभ अवसर पर बल्क में ऑर्डर
उन्होंने यह भी बताया कि किसी शुभ अवसर या कार्यक्रम के लिए लोग ऑर्डर देकर बड़े पैमाने पर यहां से गुलाब जामुन बनवाते हैं. पूरे जिले में इस साइज और शुद्धता वाला गुलाब जामुन कहीं और नहीं मिलेगा. यहां सफाई और शुद्धता पर खास ध्यान दिया जाता है, यही वजह है कि ग्राहकों को यहां की मिठाई बेहद पसंद आती है.
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की …और पढ़ें
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-chapra-famous-gulab-jamun-shop-jumbo-size-30-year-old-shop-local18-ws-kl-9641616.html