Last Updated:
Delhi Top 5 South Indian Food Joints: साउथ इंडियन खान यानी, इडली, डोसा, सांभर के शौकीन हैं तो दिल्ली की इन जगहों पर आइए. यहां आपको ऑथेंटिक दक्षिण भारतीय खाना मिलेगा. वैरायटी भी इतनी कि आप थक जाएंगे पर पूरा चख नहीं पाएंगे.
बिलकुल चेन्नई वाला स्वाद
जनपथ पर स्थित सरवणा भवन ऑथेंटिक साउथ इंडियन खाने के लिए जाना जाता है. यहां की थाली, पेपर डोसा और मिठाइयां हमेशा लोगों को आकर्षित करती हैं. स्वाद बिल्कुल चेन्नई जैसा होने के कारण पर्यटक और स्थानीय लोग दोनों यहां आना पसंद करते हैं. वहीं, कर्नाटिक कैफे एक खूबसूरत और सुकून भरी जगह है, जहां अलग-अलग तरह के डोसे और इडली मिलते हैं. मसाला डोसा और मल्लेश्वरम डोसा यहां की खास पहचान हैं. यहां का खाना कम मसालेदार लेकिन स्वाद से भरपूर होता है.
बजट फ्रेंडली जगह चाहिए तो यहां आइये
राजधानी की सबसे बजट-फ्रेंडली और ऑथेंटिक जगहों में से एक है आंध्र भवन कैंटीन. यहां आंध्र स्टाइल थाली मिलती है, जिसमें तीखे और मसालेदार व्यंजन शामिल होते हैं. रविवार को यहां हैदराबादी बिरयानी के लिए खास भीड़ जुटती है. वहीं, ग्रेटर कैलाश में स्थित जगरनॉट युवाओं की पसंदीदा जगह है. यहां का क्रिस्पी डोसा, उत्तपम और नारियल चटनी सभी को भाते हैं. जगह साफ-सुथरी और मॉडर्न है, लेकिन स्वाद में परंपरा झलकती है. इसका एक और आउटलेट सीपी में भी है, जहां साउथ इंडियन खाने के शौकीन जा सकते हैं.
इसके अलावा हौज खास में मौजूद कोस्टा कैफे भी साउथ इंडियन खाने के लिए अच्छा विकल्प है. यहां आप परिवार और दोस्तों के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा ले सकते हैं. नॉन वेजिटेरियन लोगों के लिए यहां सी फूड की कई वैराइटी उपलब्ध है, वहीं वेजिटेरियन लोगों के लिए भी काफी सारे विकल्प मौजूद हैं. आपका साउथ इंडियन खाने का दिल करे तो इनमें से किसी भी जगह का रुख कर सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-best-south-indian-food-spots-taste-like-chennai-bengaluru-craving-for-idli-dosa-sambhar-visit-these-places-local18-ws-kl-9611836.html