Friday, October 3, 2025
25.6 C
Surat

जमशेदपुर वालों फूड बिजनेस का गोल्डन चांस, Subway-Pizza Hut जैसे ब्रांड्स, युवाओं को मिलेगी शानदार नौकरी


Last Updated:

Jamshedpur Famous Food: जमशेदपुर में डोमिनोज़, केएफसी, पिज़्ज़ा हट, सबवे और मैकडोनाल्ड्स की मांग बढ़ी है. निवेशकों के लिए ब्रांडेड फूड फ्रेंचाइज़ी खोलना आकर्षक अवसर बन गया है.

food

जमशेदपुर की बदलती लाइफस्टाइल और आधुनिक फूड कल्चर ने यहां ब्रांडेड फूड आउटलेट्स की मांग को और बढ़ा दिया है. शहर के मॉल, मार्केट और बिजनेस हब में युवाओं से लेकर फैमिली कस्टमर्स तक बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है. यही कारण है कि निवेशकों के लिए यहां ब्रांडेड फूड फ्रेंचाइज़ी खोलना एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है.

food

फिलहाल जमशेदपुर में डोमिनोज़, केएफसी, पिज़्ज़ा हट, सबवे और मैकडोनाल्ड्स जैसे बड़े ब्रांड्स अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कर चुके हैं.

food

बिष्टुपुर और सकची इलाके में डोमिनोज़ के आउटलेट्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. भारत में इसकी मास्टर फ्रेंचाइज़ी जुबिलेंट फूडवर्क्स के पास है. नया आउटलेट खोलने के लिए करीब 1 से 2 करोड़ रुपये तक का निवेश जरूरी है. कंपनी लोकेशन की जांच करती है और साथ ही फ्रेंचाइज़ी पार्टनर को ब्रांड ट्रेनिंग और टेक्निकल सपोर्ट भी देती है.

kfc

युवाओं के बीच चिकन मेन्यू को लेकर मशहूर केएफसी का आउटलेट फिलहाल P&M Hi-Tech मॉल में संचालित हो रहा है. भारत में इसे देवयानी इंटरनेशनल और सैफायर फूड्स चलाते है. नई फ्रेंचाइज़ी खोलने में लगभग 1 से 2 करोड़ रुपये तक का खर्च आता है. कंपनी फ्रेंचाइज़ी पार्टनर को लोकेशन एनालिसिस, स्टाफ ट्रेनिंग और पूरे सेटअप की सुविधा उपलब्ध कराती है.

food

बिष्टुपुर और सकची में पिज़्ज़ा हट की पकड़ काफी मजबूत है. यह ब्रांड डाइन-इन और टेकअवे दोनों मॉडल में निवेशकों को आकर्षित करता है. पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइज़ी खोलने में लगभग 1.5 से 2.5 करोड़ रुपये का निवेश करना होता है. प्रक्रिया में कंपनी आवेदन की जांच, साइट-वैलिडेशन और कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट पूरा करती है.

food

अगर कोई निवेशक कम बजट में ब्रांडेड फूड आउटलेट खोलना चाहता है तो सबवे बेहतरीन विकल्प है. बिष्टुपुर में यह ब्रांड पहले से मौजूद है और युवा कस्टमर्स के बीच खासा लोकप्रिय है. सबवे फ्रेंचाइज़ी के लिए 50 से 60 लाख रुपये का निवेश और 300 से 600 वर्गफुट जगह की जरूरत पड़ती है. ब्रांड किचन सेटअप और ट्रेनिंग में भी सहायता करता है.

food

मैकडोनाल्ड्स फिलहाल P&M Hi-Tech मॉल में उपलब्ध है, लेकिन इसकी फ्रेंचाइज़ी सीधे आम निवेशकों को नहीं मिलती. भारत में यह केवल CPRL और HRPL के जरिए संचालित होता है.  जी हां! अगर कोई निवेशक रियल एस्टेट डेवलपमेंट या पार्टनरशिप मॉडल में सहयोग करना चाहे तो कंपनी से जुड़ सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जमशेदपुर में स्वाद का धमाल, यहां मिलेगा फ्रेंचाइजी का सुनहरा मौका


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-branded-food-jamshedpur-outlets-demand-offers-investors-opportunity-local18-ws-l-9620379.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 04 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

दरभंगा: 4 अक्टूबर 2025 शनिवार का दिन वृश्चिक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img