Friday, October 3, 2025
25.4 C
Surat

जमीन से 100 फीट ऊपर लें स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका, यहां की बिरयानी के पाकिस्तानी क्रिकेटर भी हैं दीवाने!


Agency:Local18

Last Updated:

Hyderabad: हैदराबाद आएं तो गोलकुंडा में बने ज्वेल ऑफ निजाम रेस्तरां की बिरयानी जरूर चखें. यहां की बिरयानी इतनी फेमस है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने भी 2003 में यहां इसका जायका लिया था. ये जमीन से 100 फीट ऊंचाई …और पढ़ें

X

Jawel

Jawel of nizam Hyderabad 

हाइलाइट्स

  • ज्वेल ऑफ निजाम रेस्तरां 100 फीट ऊंचाई पर स्थित है.
  • पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने 2003 में यहां बिरयानी का स्वाद लिया था.
  • रेस्तरां हैदराबाद के गोलकुंडा रिज़ॉर्ट में स्थित है.

हैदराबाद: शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में चारमीनार को तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां एक और मीनार है, जिसे हैदराबाद की “पांचवीं मीनार” कहा जाता है? गोलकुंडा रिज़ॉर्ट में बना ‘ज्वेल ऑफ निज़ाम’ एक पुरस्कार विजेता रेस्तरां है, जो अपनी अद्वितीय बनावट और ऑथेंटिक हैदराबादी व्यंजनों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है.

ज्वेल ऑफ निज़ाम 
यह रेस्तरां हैदराबाद के उस्मान सागर के किनारे गोलकुंडा रिज़ॉर्ट में बना है. इसे हैदराबाद की पांचवीं मीनार कहा जाता है. इसकी खासियत ये है कि यह जमीन से 100 फीट ऊंचाई पर बना हुआ है. यहां से उस्मान सागर के शानदार नज़ारों का लुत्फ उठाते हुए, शाही बैठने की व्यवस्था और निज़ामी व्यंजनों का स्वाद लेना एक अनोखा अनुभव है. लिफ्ट से ऊपर पहुंचने पर आपको एक अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चखी थी हैदराबादी बिरयानी
वनडे विश्वकप 2023 के दौरान, जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम हैदराबाद पहुंची थी, तो उन्होंने गोलकुंडा रिज़ॉर्ट में बने ज्वेल ऑफ निज़ाम में रात का खाना खाया था. टीम ने यहां की मशहूर हैदराबादी बिरयानी का स्वाद चखा, जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.

यहां का शाही भोजन
यहां का हर कोना रॉयल्टी से भरा हुआ है. दीवारों पर खूबसूरत सजावट, पुरानी कलाकृतियां, भव्य झूमर, शानदार कालीन और शाही नीली बैठने की व्यवस्था इस जगह को खास बनाते हैं. लिफ्ट को भी जटिल मीनाकारी से सजाया गया है.

खास है मेन्यू
रेस्तरां के खास शाही व्यंजनों की बात करें तो लिस्ट में सबसे ऊपर इनका नाम आता है. भरवान तांगड़ी, वर्की लुक्मे, मीनार-ए-खास कबाब प्लेटर, बरकस पत्थर गोश्त, सब्ज़ वर्की लुक्मे, हैदराबादी सब्ज़ सीख, हैदराबादी खट्टी दाल, कच्ची दम बिरयानी. मिठाई के शौकीनों के लिए यहां की अनोखी खीर और खुबानी का हलवा बेहद पसंद किया जाता है.

कैसे पहुंचे ‘ज्वेल ऑफ निज़ाम’
यह रेस्तरां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (RGI Airport) से 31 किलोमीटर और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से 25 किलोमीटर दूर है. यहां आप बस, ऑटो या कैब के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते हैं. यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन रायदुर्ग मेट्रो स्टेशन (16 किलोमीटर दूर) है. रेस्तरां खुलने का समय: दोपहर: 12:30 बजे से 3:30 बजे तक, रात : 6:30 बजे से 11:30 बजे तक है.

homelifestyle

जमीन से 100 फीट ऊपर लें स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका, जबरदस्त हैं इनकी बिरयानी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-jewel-of-nizam-is-situated-100-feet-above-ground-famous-biryani-pakistani-cricketers-ate-here-local18-8983903.html

Hot this week

Topics

Shani Pradosh Vrat Katha in hindi | शनि प्रदोष व्रत कथा

Last Updated:October 04, 2025, 04:06 ISTShani Pradosh Vrat...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img