पारंपरिक पराठे पर हेल्दी ट्विस्ट
भारत में, खासकर पंजाबी घरों में पराठे रोज़ाना के खाने का हिस्सा होते हैं. पराठे जितने टेस्टी होते हैं, उतने ही कैलोरी-डेंस भी माने जाते हैं. यही वजह है कि फिटनेस के शौकीन लोग अक्सर इन्हें खाने से बचते हैं. लेकिन जान्हवी कपूर ने अपने हेल्दी वर्जन से इस सोच को बदल दिया. उनका कहना है कि हेल्दी मील भी स्वादिष्ट हो सकता है, बस सही इंग्रेडिएंट्स चुनने की जरूरत होती है.

आसान स्टेप्स में बनाएं हेल्दी पनीर पराठा-
जान्हवी ने बताया कि उनका हेल्दी पनीर पराठा बहुत सिंपल तरीके से बनाया जा सकता है. यहां देखें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:
फिलिंग तैयार करें – पनीर को क्रम्बल या ग्रेट कर हल्का सा मसालों के साथ पैन में भून लें.
भरकर बेलें – तैयार पनीर मिक्सचर को आटे में भरकर गोल बेल लें.
दही के साथ सर्व करें – इसे दही के साथ खाएं ताकि स्वाद के साथ हेल्थ बेनिफिट्स भी बढ़ें.

पनीर पराठे के हेल्थ बेनिफिट्स-
यह लो-कार्ब और ग्लूटन-फ्री : बादाम और अलसी का आटा हाई-फाइबर और हेल्दी फैट्स से भरपूर होता है.
गट हेल्थ: दही प्रोबायोटिक है जो पाचन तंत्र को मजबूत करता है.
जान्हवी कपूर की यह हेल्दी पनीर पराठा रेसिपी हर उस इंसान के लिए खास है जो खाना तो पसंद करता है लेकिन हेल्थ को लेकर सजग रहता है. इस रेसिपी ने साबित कर दिया है कि स्वाद और सेहत साथ-साथ चल सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-janhvi-kapoor-healthy-paneer-paratha-recipe-with-flaxseed-almond-for-weight-loss-and-food-lovers-follow-step-by-step-ws-ekl-9583429.html