Saturday, November 1, 2025
25.2 C
Surat

ठंड के मौसम में स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखेगा ‘गुड़ का पीठा’, देखें बनाने का आसान तरीका – Jharkhand News


Last Updated:

सर्दी का मौसम आने वाला है और सर्दी के मौसम में अगर आपको कुछ मीठा खाने का मन करे तो झट से गुड़ का यह पकवान तैयार कर लें. यह पकवान गुड़, अरवा चावल और घी से तैयार किया जाता है. इसकी खासियत यह है कि यह पकवान हफ्ते हफ्ते भर खराब नहीं होता है.

ठंड का मौसम आने वाला है

ठंड का मौसम जल्द ही अब प्रवेश करने वाला है. ठंड के मौसम में चटपटा या मीठा पकवान खाने की ख्वाहिश बढ़ जाती है. वही अगर आप गुड़ या गुड़ से बनी चीजे ठंड के मौसम मे खाते है तो आपके शरीर के लिये काफी फायदेमंद रहता है.

भारत मे अलग अलग जगहो पर अलग अलग पकवान त्यार किया जाता है

वहीं  भारत मे मिठाई का प्रचलन ज्यादा है. कई लोग ऐसे होते हैं जिसे खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाने का शौक होता है. मीठा खाना खाने का शौक रखने वाले लोगों को आज ऐसी पकवान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खाकर आप स्वाद वर्षों तक नहीं भूलेंगे. यह पकवान गुड़ से तैयार किया जाता है.

झारखण्ड मे इस पकवान को गुड़ का पीठा या अरसा बोला जाता है.

जी हां झारखंड,छत्तीसगढ़ या उड़ीसा मैं बनाए जाने वाले प्रमुख व्यंजन में से एक है अरसा. यह एक मीठा पकवान है. झारखंड के प्रत्येक पर त्यौहार में जरूर बनाया जाता है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग इस मीठे पकवान का जमकर आनंद लेते हैं. आप भी अरसा जैसे मीठे पकवान अपने घर में बनाना चाहते हैं तो जान लीजिए रेसिपी.

अरसा बनाने के लिये गुड़, घी और अरवा चावल की जरुरत होती है.

अरसा बनाने के लिए तीन प्रमुख चीजों की अवश्यकता पड़ती है. जिसमे अरवा चावल, गुड़, घी है. घी की जगह आप फॉर्च्यून तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि घी ही सबसे सही होता है अरसा रेसिपी बनाने के लिये. सेहत के लिए भी कोई हानिकारक नहीं होता है.

अरवा चावल को भींगाकर कुछ देर रखे

अरसा बनाने के लिए सबसे पहले अरवा चावल लेना होगा और वह चावल को भिगोकर कुछ समय तक रख ले. कुछ समय के बाद अरवा चावल पानी से निकाल कर पंखे के पास सूखने के लिए दे दे. धूप में अरवा चावल को सूखने ना दें क्योंकि उस चावल में थोड़ी सी नमी रहनी चाहिए.

जब अरवा चावल सुख जाये मिक्सी मे पिस ले

जब अरवा चावल सुख जाए तो मिक्सी में आटे की तरह अच्छी तरह से पीस लें. ध्यान रहे चावल में हल्की सी नमी बनी रहे. पीसने के बाद फिर से उस चावल के आटे को छलनी में चाल लें ताकि चावल के जो भी बारीक टुकड़े हैं वह अलग हो जाएं. 

गुड़ का पाग बनाये

फिर गुड़ के छोटे टुकड़े कर लें और कडाही मे 1/2 कप पानी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और गुड़ की चासनी तैयार करें. चावल के आटे को गुड़ के पाग मे चलाते हुए मिलाएं. यह गाढ़ा हो जाता है. ध्यान रहे जब आप एक किलो चावल के अरसा बना रहे हैं तो ढाई सौ से 300 ग्राम ही गुड़ दें. गर्म गुड़ के पाग मे पिसा हुआ चावल डाल सकते है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ठंड के मौसम में स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखेगा ‘गुड़ का पीठा’


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-winter-season-s-best-snack-is-jaggery-pitha-or-aarsa-dish-prepare-at-home-and-enjoy-for-weeks-local18-ws-l-9798989.html

Hot this week

आज अक्षय नवमी पर सुनें ये भजन, विष्णु कृपा से मिलेगा अक्षय पुण्य – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=ysoYjnauZX8 Akshay Navami 2025 Bhajan: अक्षय नवमी या आंवला...

Topics

Aaj ka Rashifal 1 November 2025 । 1 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img