Last Updated:
Nimbu Mirchi Achar Recipe: सर्दियों में भी नींबू अचार खाने के शौकीन हैं और सर्दी-जुकाम का डर है तो अब टेंशन मत लीजिए. छतरपुर की 80 साल की दादी ने ऐसी खास रेसिपी बताई जिससे नींबू अचार सर्दियों में नुकसान नहीं करेगा. साथ ही लंबे समय तक यह खराब भी नहीं होगा. जानें सब… (रिपोर्ट: पिंटू अवस्थी)

सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे मौसम में लोग नींबू के अचार से दूरी बना लेते हैं. लेकिन छतरपुर में ठंड मौसम में भी नींबू का अचार खूब खाया जाता है. हालांकि, यहां के लोग नींबू अचार को मिर्च के साथ रखते हैं.

इस कांबिनेशन से आचार में खट्टा और तीखापन का स्वाद आ जाता है. यही नहीं, इस कांबिनेशन के और भी कई फायदे बताए जाते हैं. नींबू में विटामिन सी होता है और यह शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाता है, जिससे सर्दी जुकाम भी नहीं होता. 80 साल की दादी ने बेहद खास रेसिपी बताई…

दादी केशकली बताती हैं कि हमारे यहां नींबू-मिर्च का अचार सालों से बनता आ रहा है. मैं खुद ही सालों से ये अचार बना रही हूं. हमारे यहां भोजन की थाली में अचार न हो तो खाने का मजा ही बेकार हो जाता है. दादी बताती हैं, नींबू का अचार बनाना भी बेहद आसान है.

सबसे पहले ताज़े और पतले छिलके वाले नींबू लें. इन्हें अच्छी तरह धोकर पोछ लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अब एक बड़े बर्तन में नींबू के टुकड़ों के साथ नमक, हल्दी, लाल मिर्च, मेथी दाना, कलौंजी और थोड़ा काला नमक मिलाएं. चाहें तो स्वाद बढ़ाने के लिए थोड़ी चीनी भी डाल सकते हैं.

इस मसाले में नींबू को 2–3 दिन धूप में रखने से इसका स्वाद और भी निखर जाता है. धूप में रखने के बाद नींबू का छिलका नरम हो जाता है. मसाला पूरी तरह अंदर तक घुल जाता है. अब एक पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें. उसमें राई या सरसों का तेल पकाकर ठंडा कर लें.

इसे नींबू-मसाले के मिश्रण में डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इस अचार को साफ और सूखे कांच के जार में भरकर धूप में 4–5 दिन और रखें. इस तरह खट्टा-तीखा और चटपटा जबरदस्त स्वाद वाला नींबू का अचार तैयार हो जाता है.

यह अचार लंबे समय तक खराब नहीं होता. हर मौसम में स्वाद बनाकर रखता है. चाहे पराठा हो, दाल-चावल हो या पूड़ी-नींबू का अचार हर डिश के साथ शानदार लगता है. सबसे खास बात ये कि इसे घर पर बनाना न सिर्फ आसान है, बल्कि बाजार के अचार की तुलना में ज्यादा हेल्दी और शुद्ध होता है.

अगर आप इस सर्दी कुछ स्वादिष्ट और फायदे से भरपूर बनाना चाहते हैं, तो नींबू का अचार जरूर ट्राई करें. नींबू में विटामिन-C भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है. यह सर्दी-जुकाम से बचाने में भी मदद करता है.

जब इसे मसालों के साथ मिलाकर आचार बनाया जाता है तो यह और भी फायदेमंद बन जाता है. नींबू का अचार पाचन को बेहतर करता है, पेट हल्का रखता है और गैस-एसिडिटी जैसी दिक्कतों को कम करने में मदद करता है. यही वजह है कि यह अचार भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ शरीर को भी फायदा पहुंचाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-recipe-lemon-chilli-pickle-making-instant-for-winter-season-mirchi-achar-kaise-banaye-local18-9821423.html







