
- डार्क या मिल्क चॉकलेट – 200 ग्राम
- मैदा – 1 कप
- कोको पाउडर – 2 बड़े चम्मच
- चीनी – 3 बड़े चम्मच (स्वादानुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं)
- बेकिंग पाउडर – ½ छोटा चम्मच
- दूध – ½ कप
- वेनिला एक्सट्रैक्ट – 1 छोटा चम्मच
- तेल – तलने के लिए
बनाने की विधि-

बैटर तैयार करें – एक बर्तन में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और चीनी डालें. अच्छे से मिला लें. अब धीरे-धीरे दूध और वेनिला एक्सट्रैक्ट डालकर गाढ़ा बैटर तैयार करें. बैटर इतना होना चाहिए कि चम्मच में डालने पर धीरे-धीरे गिर जाए.
पकोड़े तलना – कढ़ाई में तेल गरम करें. मध्यम आंच पर बैटर के छोटे-छोटे हिस्से डालें. पकोड़े को दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें.
खास बातें-
-यह पकोड़ा बच्चों की पार्टी या फेस्टिवल पर बहुत पसंद किया जाएगा.
-अगर चाहें तो ड्राई फ्रूट्स या चॉकलेट चिप्स डालकर फ्लेवर बढ़ा सकते हैं.
-इस स्नैक को स्टोर करने के लिए एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें, ताकि क्रिस्पीनेस बनी रहे.
अगर चाहें तो इसे सुबह के नाश्ते या शाम की चाय के साथ भी सर्व किया जा सकता है. यह रेसिपी बहुत आसान है और बहुत ही कम सामग्री और कम मेहतन में बनकर तैयार हो जाती है. बस एक बार ट्राई करें और देखें कैसे यह नया डिश आपके किचन का स्टार बन जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-crispy-chocolate-pakora-at-home-step-by-step-easy-sweet-snack-recipes-for-kids-family-ws-ekl-9644938.html