Tuesday, September 30, 2025
24 C
Surat

तंदूरी रोटी-डोसा भूल जाएंगे! अगर एक बार चख लिया बलिया के इस देसी व्यंजन का स्वाद, लौट आएगा बचपन – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Ballia Special Sweet Dish: बलिया का देसी व्यंजन “चोथा” एक पारंपरिक नाश्ता है, जिसे कम समय और साधारण सामग्री से तैयार किया जा सकता है. यह व्यंजन स्वाद में लाजवाब होने के साथ सेहतमंद भी है और दादी-नानी के हाथों की याद दिलाता है. आज भी लोग चोथा खाकर पुराने समय की सादगी और अपनापन महसूस कर सकते हैं.

बलिया: आज हम आपको उस देसी व्यंजन के बारे में बता रहे हैं, जो पुराने समय में घर में किसी भी जल्दबाजी में आसानी से तैयार हो जाता था और स्वाद में बेहद लाजवाब होता था. आज के समय में तंदूरी रोटी, पूरी, डोसा और भटोरे जैसे बाजारू आइटम लोगों की थाली में जगह बना रहे हैं, जिससे सेहतमंद और असली स्वाद से दूरियां बढ़ रही हैं. ऐसे में बलिया का देसी व्यंजन “चोथा” (Chotha Sweet Dish) फिर से लोगों की पसंद बन रहा है. यह व्यंजन स्वाद में लाजवाब होने के साथ-साथ कम सामग्री और कम समय में तैयार हो जाता है.

चोथा बनाने की आसान विधि
बलिया निवासी बुजुर्ग विद्यावती देवी ने बताया कि चोथा खासतौर पर आटे, घी और चीनी या गुड़ से बनाया जाता है. मीठे चोथे के लिए सबसे पहले गेंहू के आटे में जरूरत के अनुसार चीनी या पिसा हुआ गुड़ और पानी मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार किया जाता है.

इसके बाद तवे को गर्म करके उस पर घी या तेल डालते हैं. अब आटे के घोल को कटोरी की सहायता से तवे पर गोल घुमाते हुए डाला जाता है और दोनों तरफ से अच्छी तरह सेंका जाता है. ऊपर से सुनहरा और कुरकुरा दिखने वाला यह चोथा बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी बड़े चाव से खाते हैं.

चोथा…सिर्फ व्यंजन नहीं, यादें भी
यह बिल्कुल सही है कि चोथा केवल एक व्यंजन नहीं, बल्कि दादी-नानी की यादों और परंपरा का स्वाद है. यह आज की पीढ़ी को पुराने दौर की सादगी और अपनापन महसूस कराता है. यही वजह है कि यह पारंपरिक नाश्ता एक बार फिर लोगों के दिल और थाली दोनों में अपनी जगह बना रहा है. इस लाजबाव स्वाद से भरपूर देसी मीठे आइटम को बनाकर जरूर चखें और पारंपरिक स्वाद का आनंद लें.

authorimg

Seema Nath

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

तंदूरी रोटी-डोसा भूल जाएंगे! अगर एक बार चख लिया बलिया का ये देसी व्यंजन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ballia-special-desi-chotha-traditional-sweet-dish-recipe-authentic-taste-health-local18-9611973.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img