Last Updated:
Ballia Special Sweet Dish: बलिया का देसी व्यंजन “चोथा” एक पारंपरिक नाश्ता है, जिसे कम समय और साधारण सामग्री से तैयार किया जा सकता है. यह व्यंजन स्वाद में लाजवाब होने के साथ सेहतमंद भी है और दादी-नानी के हाथों की याद दिलाता है. आज भी लोग चोथा खाकर पुराने समय की सादगी और अपनापन महसूस कर सकते हैं.
चोथा बनाने की आसान विधि
बलिया निवासी बुजुर्ग विद्यावती देवी ने बताया कि चोथा खासतौर पर आटे, घी और चीनी या गुड़ से बनाया जाता है. मीठे चोथे के लिए सबसे पहले गेंहू के आटे में जरूरत के अनुसार चीनी या पिसा हुआ गुड़ और पानी मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार किया जाता है.
चोथा…सिर्फ व्यंजन नहीं, यादें भी
यह बिल्कुल सही है कि चोथा केवल एक व्यंजन नहीं, बल्कि दादी-नानी की यादों और परंपरा का स्वाद है. यह आज की पीढ़ी को पुराने दौर की सादगी और अपनापन महसूस कराता है. यही वजह है कि यह पारंपरिक नाश्ता एक बार फिर लोगों के दिल और थाली दोनों में अपनी जगह बना रहा है. इस लाजबाव स्वाद से भरपूर देसी मीठे आइटम को बनाकर जरूर चखें और पारंपरिक स्वाद का आनंद लें.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.
पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ballia-special-desi-chotha-traditional-sweet-dish-recipe-authentic-taste-health-local18-9611973.html