How to Make Paneer Angara: अगर आप स्पाइसी फूड पसंद करते हैं और लंच के लिए कुछ मजेदार सब्जी बनाने की सोच रहे हैं तो पनीर और सब्जियों से बनने वाली पनीर अंगारा आपके लिए एक एक अच्छा ऑप्शन है. यह एक ऐसा डिश है जो न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि इसकी खुशबू भी कमाल की होती है. पनीर अंगारा को आप अपने लंच(Lunch recipe) या डिनर(Dinner Recipe) में शामिल कर सकते हैं, और यह रोटी और राइस दोनों के साथ परफेक्टली जाती है. इस डिश में पनीर के टुकड़ों को विशेष मसालों और ग्रेवी के साथ मिलाकर बनाया जाता है. इस रेसिपी को बनाना आसान है और यह आपके परिवार और दोस्तों को बेहद पसंद आएगी. तो आइए जानते हैं इसे बनाने का सिंपल तरीका.
सामग्री-
एक प्याज
एक टमाटर
एक शिमला मिर्च
एक पाव पनीर
ग्रेवी के लिए सामग्री-
सरसों का तेल आधा कटोरी
एक चम्मच जीरा
एक इंच अदरक
3 से 4 लहसुन
एक कटा प्याज
4 से 5 कश्मीरी लाल मिर्च
6 से 7 काजू
एक कटा टमाटर
धनिया का डंठल
खड़ा मसाला
स्वादानुसार नमक
एक चम्मच हल्दी
एक चम्मच मिर्च पाउडर
2 चम्मच धनिया पाउडर
एक चम्मच जीरा पाउडर
दो चम्मच कसूरी मेथी
सिज़लर प्लेट और एल्युमिनियम फॉइल ऑप्शनल
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-paneer-angara-for-lunch-if-you-need-spicy-recipe-it-will-go-perfect-with-both-roti-and-rice-watch-video-8792111.html