Wednesday, October 1, 2025
27 C
Surat

दरभंगा मिथिलांचल का हरा मटर छोला रेसिपी स्वाद और पौष्टिकता में बेजोड़.


दरभंगा:  मिथिलांचल में छोला बनाने का एक अनोखा तरीका है. इसका लोगों को दीवाना बना देता है. अक्सर घरों में जब हरी सब्जियों की कमी होती है और बाजार जाने का मन नहीं करता, तो लोग घर में उपलब्ध चीजों से कुछ स्वादिष्ट सब्जी बनाने की सोचते हैं. ऐसे में हरे मटर से बना छोला एक बेहतरीन विकल्प है. जिसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि मटन भी इसके आगे फेल हो जाता है.

स्वादिष्ट व पौष्टिकता से भरपूर है हरा मटर छोला
हरा मटर छोला एक पौष्टिक व्यंजन हरे मटर से बना छोला न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह पौष्टिकता से भी भरपूर है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स अच्छी मात्रा में होते हैं. जो शरीर के लिए फायदेमंद हैं. जब घर में हरी सब्जियां नहीं होतीं, तो हरा मटर छोला एक अच्छा विकल्प साबित होता है.

मटर का छोला बनाना बहुत आसान

आसान और स्वादिष्ट हरे मटर का छोला बनाना बहुत आसान है. इसके लिए आपको ज्यादा सामग्री भी नहीं चाहिए. इसके लिए आपको हरा मटर, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक-लहसुन पेस्ट, जीरा, गरम मसाला, धनिया पाउडर, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक, तेल या घी की जरूरत पड़ेगी.

जानें बनाने का तरीका

सबसे पहले हरे मटर को उबाल लें. एक पैन में तेल गरम करें और इसमें जीरा डालें. बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च और अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर भूनें. टमाटर डालकर नरम होने तक पकाएं. अब धनिया पाउडर, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर जैसे मसाले डालें और अच्छी तरह भूनें. उबले हरे मटर को इसमें डालकर मिलाएं. थोड़ा पानी डालकर ग्रेवी जैसा बना लें.  गरम मसाला और नमक डालकर अच्छे से पकाएं.  तैयार है स्वादिष्ट हरा मटर छोला.

स्वाद और खासियत

हरे मटर का छोला इतना स्वादिष्ट होता है कि लोग मटन तक को भूल जाते हैं. इसका स्वाद चटपटा और लाजवाब होता है. घर पर आसानी से बन जाता है, बाजार जाने की जरूरत नहीं. यह एक पौष्टिक विकल्प है जब हरी सब्जियां उपलब्ध नहीं होतीं. इसे रोटी, पराठा या चावल के साथ परोस सकते हैं.

मिथिला में क्यों है खास?

हरे मटर का छोला दरभंगा और अन्य इलाकों में लोगों की पहली है. इसका स्वाद और पौष्टिकता दोनों ही इसे एक बेहतरीन व्यंजन बनाते हैं. जब घर में हरी सब्जियां नहीं होतीं, तो यह एक अच्छा विकल्प साबित होता है. लोग इसे इतना पसंद करते हैं कि मटन भी इसके आगे कमतर लगने लगता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-mithila-hara-matar-chhola-tastes-better-than-mutton-recipe-local18-ws-l-9618820.html

Hot this week

Maha Navami Bhog 2025 | maa durga ko halwa puri chana ka bhog kyu lagaya jata hai | मां दुर्गा को क्यों लगाते हैं...

Maha Navami Bhog Halwa Puri Chana: नवरात्रि की दुर्गाष्टमी...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img