दिल्ली: दिल्ली में खाने के लिए बहुत सारे रेस्टोरेंट हैं. लेकिन कुछ जगह ऐसी हैं, जहां जाकर आपका दिल खुश हो जाएगा. हम बात कर रहे हैं ट्रेन थीम्ड रेस्टोरेंट की. यह रेस्टोरेंट राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के दूसरे द्वार से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. दूर-दूर से लोग इस रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए पहुंच रहे हैं. हम जिस रेस्टोरेंट की बात कर रहे हैं, उसका नाम है पद्मनाभम.
दिल्ली का ट्रेन थीम्ड रेस्टोरेंट
इस रेस्टोरेंट की अनोखी ट्रेन थीम मेहमानों को एक यादगार अनुभव प्रदान करती है. यहां पर आप स्वादिष्ट डोसा, इडली, वड़ा और अन्य साउथ इंडियन व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं. रेस्टोरेंट के अंदर ट्रेन की बोगी की सजावट और कर्मचारियों की वर्दी आपको यात्रा का अनुभव दिलाएगी.
रेस्टोरेंट मैमेजर समीर कुमार ने Bharat.one से बात करते हुए कहा है, ‘हम हर ग्राहक को विशेष सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. रेस्टोरेंट राजेंद्र प्लेस मेट्रो के दूसरे गेट से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है और इसकी दूसरी शाखा कैलाश कॉलोनी में स्थित है. रेस्टोरेंट तिरुपति बालाजी को समर्पित होने के कारण यहां मिलने वाले व्यंजन पूर्ण रूप से वेज होते हैं.’
लोगों को आता है बहुत मजा
मौके पर मौजूद श्रुति Bharat.one से बात करते हुए कहती हैं, ‘मेरा इस रेस्टोरेंट में ये पहला अनुभव था और मैंने इसके बारे में अपने दोस्तों से सुना था. तभी से मुझे यहां आने की इच्छा थी. यह एक बेहतरीन जगह है, जहां पर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ आ सकते हैं.’
लोकेशन –
1. राजेन्द्र प्लेस
2. कैलाश कॉलोनी
समय
सोमवार से शुक्रवार: सुबह 11 से रात 11 बजे तक
शनिवार से रविवार : सुबह 9 बजे से रात के 11 बजे तक
अगर आप भी तिरुपति बालाजी के दर्शन के साथ स्वादिष्ट साउथ इंडियन खाने का आनंद लेना चाहते हैं, तो राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्थित Padmanabham आपके लिए सही विकल्प है.
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 15:01 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-padmanabham-rajendra-place-delhi-train-theme-restaurant-video-local18-8780099.html