Last Updated:
दिल्ली में पाकिस्तानी स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाने के लिए जामा मस्जिद, दरियागंज, निजामुद्दीन, चांदनी चौक, लाजपत नगर और नेहरू प्लेस जाएं.

पाकिस्तानी स्ट्रीट फूड.
हाइलाइट्स
- जामा मस्जिद में निहारी का असली स्वाद मिलता है.
- निजामुद्दीन में चिकन चपली कबाब ट्राई करें.
- चांदनी चौक में हलवा पूरी का लुत्फ उठाएं.
अगर आप स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं और पाकिस्तान के मशहूर जायकों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली की कुछ खास जगहों पर जाना चाहिए. पाकिस्तान की गलियों में मिलने वाले लाजवाब स्ट्रीट फूड अब दिल्ली में भी आसानी से उपलब्ध हैं. चाहे वो मसालेदार निहारी हो, कुरकुरी हलवा पूरी, या फिर सिंधी बिरयानी, इन सभी का स्वाद इतना जबरदस्त होता है कि आप एक बार खाकर इसका स्वाद कभी नहीं भूल पाएंगे. आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के कौन-कौन से फेमस स्ट्रीट फूड दिल्ली में कहां मिलते हैं.
निहारी – जामा मस्जिद और दरियागंज
पाकिस्तान की लाजवाब डिश निहारी एक धीमी आंच पर पकी हुई मीट करी होती है, जिसे तंदूरी रोटी या खमीरी रोटी के साथ खाया जाता है. दिल्ली में इस डिश का असली स्वाद लेने के लिए जामा मस्जिद के करीम्स, दरियागंज और दिल्ली 6 के रेस्टोरेंट्स सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं. यहां की निहारी का स्वाद लाहौर और कराची की निहारी से कम नहीं है.
चिकन चपली कबाब – निजामुद्दीन और जाकिर नगर
अगर आप कबाब पसंद करते हैं, तो पाकिस्तान के मशहूर चिकन चपली कबाब जरूर ट्राई करें. यह खासतौर पर पेशावर और कराची में पसंद किया जाता है. दिल्ली में इस कबाब का असली स्वाद निजामुद्दीन, जाकिर नगर और बटला हाउस के कुछ पाकिस्तानी स्टाइल रेस्टोरेंट्स में मिलता है. यहां का चपली कबाब एकदम क्रिस्पी और मसालेदार होता है, जिसे खाकर आप वाह-वाह कर उठेंगे.
हलवा पूरी – चांदनी चौक और सदर बाजार
पाकिस्तानी स्ट्रीट फूड में हलवा पूरी एक बेहतरीन डिश मानी जाती है। इसे खासतौर पर छोले, मीठे सूजी के हलवे और कुरकुरी पूरियों के साथ परोसा जाता है. दिल्ली में आपको इसका असली स्वाद चांदनी चौक, पराठे वाली गली और सदर बाजार में मिल जाएगा. यहां मिलने वाली हलवा पूरी का जायका बिल्कुल पाकिस्तान की गलियों जैसा लगता है.
बुन कबाब – लाजपत नगर और सरोजिनी नगर
बुन कबाब पाकिस्तान की सबसे मशहूर स्ट्रीट फूड स्नैक में से एक है. यह मुलायम ब्रेड के बीच मसालेदार कबाब, चटनी और प्याज के साथ परोसा जाता है. अगर आप असली पाकिस्तानी बुन कबाब का स्वाद चखना चाहते हैं, तो लाजपत नगर और सरोजिनी नगर के कुछ खास फूड कॉर्नर्स पर जरूर जाएं.
सिंधी बिरयानी – नेहरू प्लेस और जामा मस्जिद
पाकिस्तानी सिंधी बिरयानी अपने जबरदस्त मसालेदार स्वाद और अनोखी खुशबू के लिए जानी जाती है. इसमें टमाटर, मसाले, आलू और स्पेशल सिंधी मसालों का इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे बेहद खास बनाता है. दिल्ली में इसका बेहतरीन स्वाद नेहरू प्लेस, जामा मस्जिद और कुछ मुगलई रेस्टोरेंट्स में लिया जा सकता है.
March 02, 2025, 15:04 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-real-taste-of-pakistani-street-food-in-delhi-know-location-9070512.html