Friday, October 24, 2025
30 C
Surat

दिवाली पर बची खील से बनाएं ये यम्मी मीठे-नमकीन स्नैक्स, अगली बार बच्चे कहेंगे – ‘पापा थोड़ी एक्स्ट्रा खील लाना’!


Last Updated:

Diwali Puffed Rice Snack Recipe: दिवाली पूजा के बाद बची खील को हम अक्सर कुछ दिनों के बाद फेंक देते हैं. हालांकि इससे बहुत से टेस्टी मीठे और नमकीन स्नैक बन सकते हैं. इनका स्वाद इतना बढ़िया होता है कि अगली बार आप अतिरिक्त खील खरीदकर रखेंगे.

food

दिवाली के समय घर में पूजा-पाठ और मिठाई के साथ खील (फूला हुआ चावल) की भी खास परंपरा होती है. पूजा के बाद अक्सर यही खील बची रह जाती है, जिसे लोग कुछ दिनों तक रखते हैं और फिर फेंक देते हैं. लेकिन ऐसा करने से बेहतर है कि उसी खील से कुछ मजेदार और स्वादिष्ट डिश बना ली जाएं, जिन्हें बच्चे भी पसंद करें और बड़े भी खुश होकर खाएं.

food

सबसे आसान और स्वादिष्ट रेसिपी है खील लड्डू. एक कढ़ाही में थोड़ा सा देसी घी गर्म करें, उसमें गुड़ डालकर पिघला लें. अब उसमें खील डालें और अच्छे से मिला लें ताकि गुड़ हर तरफ लग जाए. जब मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए, तो हाथ से छोटे-छोटे लड्डू बना लें. ये लड्डू कुरकुरे और एनर्जी से भरपूर होते हैं, जो बच्चों को बहुत पसंद आते हैं.

food

अगर आपको नमकीन पसंद है, तो बची हुई खील से खील चिवड़ा बनाना एक बेहतरीन आइडिया है. पैन में थोड़ा तेल डालकर मूंगफली, काजू, करी पत्ता और हरी मिर्च को हल्का भून लें. अब उसमें खील डालकर दो मिनट तक चलाएं. ऊपर से नमक, हल्दी और थोड़ा चाट मसाला डालें. ठंडा होने के बाद इसे एयरटाइट डिब्बे में रखें. यह चाय के साथ परफेक्ट स्नैक है.

food

मीठा खाने का मन हो तो खील से खीर भी तैयार की जा सकती है. दूध को उबालें, उसमें खील डालें और धीमी आंच पर पकने दें. थोड़ी-सी चीनी, इलायची पाउडर और कटे हुए ड्राय फ्रूट्स डालें. कुछ देर बाद यह स्वादिष्ट खीर तैयार हो जाएगी. इसका हल्का स्वाद त्योहार की मिठास को और बढ़ा देता है.

food

थोड़ा अलग और त्योहार जैसा ट्विस्ट देने के लिए खील बर्फी बनाएं. कढ़ाही में खोया या मावा डालकर हल्का भूनें, फिर उसमें पिसी हुई खील और चीनी मिलाएं. जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए, तो उसे ट्रे में फैलाकर ठंडा होने दें. ऊपर से कटे पिस्ता या नारियल पाउडर डालें. सेट होने के बाद टुकड़ों में काट लें.

food

बच्चों के लिए यह सबसे मजेदार ड्रिंक है. ब्लेंडर में दूध, खील, थोड़ा शहद या गुड़ और केले के टुकड़े डालकर मिक्स करें. ऊपर से बर्फ डालें और ठंडा परोसें. यह हेल्दी और एनर्जी से भरपूर ड्रिंक गर्म दिनों में राहत देता है. खील को किसी भी तरह इस्तेमाल करने से पहले उसे ठीक से बिन लें और धान के टुकड़े जरूर निकाल दें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिवाली पर बची खील से बनाएं ये मीठे-नमकीन स्नैक्स, चट कर जाएंगे बच्चे-बूढ़े!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-diwlai-per-bachi-kheel-se-banaye-meethe-namkeen-snacks-recipe-local18-ws-l-9768510.html

Hot this week

Topics

Jodhpur Mawa Kachori: Three Generations of Tradition, Loved Abroad.

Last Updated:October 24, 2025, 10:12 ISTJodhpur Mawa Kachori:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img