Monday, December 8, 2025
19 C
Surat

दिवाली स्पेशल: घर पर बनाएं मीठा जो सबको भाए, पिस्ता-बादाम से करें सजावट और ट्राई करें आसान रेसिपी


Last Updated:

उत्तर भारत की पारंपरिक मिठाई मीठे मैदे के माठ को घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. हल्की कुरकुरी और स्वादिष्ट माठ बनाने के लिए मैदा, घी और चाशनी का सही मिश्रण जरूरी है. इसे बेलकर मनचाहे आकार में काटें, तलें और इलायची-केसर वाली चाशनी में डुबोकर पिस्ता-बादाम से सजाएं. दिवाली और त्योहारों पर गरम चाय के साथ परोसें और परिवार व मेहमानों को खुश करें.

Local18

मीठे मैदे के माठ की खासियत यह है कि इसका स्वाद हल्का मीठा और कुरकुरी बनावट वाला होता है. इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता और घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है. यह मिठाई विशेषकर दीपावली, छठ और अन्य त्योहारों पर घरों में बनाकर परोसी जाती है और बच्चों से लेकर बड़ों तक सबकी पसंद रहती है.

Local18

 घर पर माठ बनाने की पूरी आसान विधि उपलब्ध है. दिवाली और अन्य त्योहारों पर इसे बनाकर आप परिवार और मेहमानों को खुश कर सकते हैं. ऊपर से पिस्ता और बादाम डालकर माठ को और भी आकर्षक और स्वादिष्ट बनाया जा सकता है.

Local18

माठ बनाने के लिए आवश्यक सामग्री में आटे के लिए 2 कप मैदा, ¼ कप घी, जरूरत अनुसार पानी और चुटकी भर नमक शामिल हैं. चाशनी के लिए 1 कप चीनी, ½ कप पानी, ½ चम्मच इलायची और 5–6 धागे केसर चाहिए. माठ को तलने के लिए आवश्यकतानुसार घी या तेल का इस्तेमाल किया जाएगा.

Local18

मैदा में घी डालकर हाथों से अच्छे से मिलाएं. इसके बाद चुटकी भर नमक डालें और थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर सख्त आटा गूंध लें. आटे को गीले कपड़े से ढककर लगभग 20 मिनट के लिए रख दें. ध्यान दें कि माठ को धीमी आंच पर तलने से यह कुरकुरा और स्वादिष्ट बनता है.

Local18

गूंधे हुए आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाकर बेलन की मदद से बेलें. इन्हें मनचाहे आकार में काटें, जैसे चौकोर या हीरे के आकार में. सारे माठ को एक प्लेट में रखें ताकि तलते समय यह एक समान और अच्छे से पक सके.

Local18

कढ़ाही में धीमी आंच पर घी या तेल गरम करें और माठ को सुनहरा व कुरकुरा होने तक तलें. दूसरी ओर, एक अलग बर्तन में चीनी और पानी मिलाकर मध्यम आंच पर तार जैसी चाशनी बनाएं. फिर इसमें इलायची और केसर डालकर हल्का मिलाएं.

Local18

तले हुए माठ को तैयार चाशनी में डालकर लगभग पांच मिनट तक भिगोएं. इसके बाद प्लेट में निकालें और ऊपर से पिस्ता व बादाम सजाएं. ठंडा होने पर इसे एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें और दिवाली पर गरम चाय के साथ परोसें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कुरकुरी और मीठी…. ये देसी मिठाई घर पर बनाने के बाद सब पूछेंगे “कहाँ से लाई?”


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-sweet-maida-math-revealed-for-deepawali-2025-festival-know-recipe-gift-ideas-dry-fruits-mithai-local18-ws-kl-9708706.html

Hot this week

सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार

https://www.youtube.com/watch?v=4g5bSxe6wAc Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने...

Topics

सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार

https://www.youtube.com/watch?v=4g5bSxe6wAc Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img