Last Updated:
हल्द्वानी के पास स्थित दीपू दा मैगी प्वाइंट एक परफेक्ट जगह है जहां आप पहाड़ों की ताजी हवा, हरियाली और नदी के किनारे बैठकर मसाला मैगी, अदरक वाली चाय और कोल्ड कॉफी का आनंद ले सकते हैं.

खूबसूरत पहाड़ों के बीच दीपू द मैगी प्वाइंट में उठाए लज़ीज मैगी का स्वाद.
हाइलाइट्स
- दीपू दा मैगी प्वाइंट हल्द्वानी के पास स्थित है.
- मसाला मैगी, अदरक वाली चाय और कोल्ड कॉफी यहां की खासियत हैं.
- सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहता है.
हल्द्वानी: अगर आप भी चाय और मैगी के शौकीन हैं और प्रकृति के सुंदर नजारों का आनंद लेते हुए अपने इस शौक को पूरा करना चाहते हैं, तो हल्द्वानी के पास स्थित “दीपू दा मैगी प्वाइंट” आपके लिए एक परफेक्ट प्लेस है. हल्द्वानी से 8 किलोमीटर और काठगोदाम से 4 किलोमीटर दूर, एचएमटी कॉलोनी के पास यह मैगी प्वाइंट एक अनोखा और बेहतरीन अनुभव देता है, जहां पहाड़ों की ताजी हवा, हरियाली और किनारे बहती नदी का नज़ारा खाने के स्वाद को और भी खास बना देता है।
हल्द्वानी और आसपास के इलाकों के युवा अक्सर यहां वीकेंड्स पर पहुंचते हैं. यहां की स्पेशल मसाला मैगी, अदरक वाली चाय और ठंडी कोल्ड कॉफी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. यह जगह सिर्फ खाने के लिए नहीं, बल्कि मन को सुकून देने के लिए भी परफेक्ट है. पर्यटक भी यहां के सुंदर नजारों के बीच लज़ीज़ मैगी का स्वाद लेने पहुंचते हैं.
क्या है खास?
अभी तक आपने चाय और मैगी का स्वाद बहुत से मैगी पॉइंट्स में लिया होगा, लेकिन दीपू दा मैगी प्वाइंट बेहद खास है. यह जगह पहाड़ों के बीचो-बीच स्थित है, जिसके किनारे सुंदर नदी भी बहती है. यहां पहाड़ों के बीच ताजा हवा और प्राकृतिक सुंदरता के साथ आप स्वादिष्ट मसाला मैगी, अदरक वाली चाय, कोल्ड कॉफी और लेमन टी का स्वाद ले सकते हैं. पॉकेट-फ्रेंडली दामों में आप नदी किनारे इस कैफे में बैठकर खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां के मालिक “दीपू दा” खुद ग्राहकों से मिलते हैं और उनकी पसंद के हिसाब से स्वाद को और बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं.
कब जाएं?
यह मैगी प्वाइंट सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहता है. अगर आप हल्द्वानी या काठगोदाम की तरफ जा रहे हैं, तो एक बार यहां का स्वाद जरूर लें. एक बार आने के बाद आप बार-बार यहां आने को मजबूर हो जाएंगे. तो अगली बार जब भी पहाड़ों की तरफ निकलें, दीपू दा मैगी प्वाइंट पर जरूर जाएं और बेहतरीन नजारों के बीच टेस्टी मैगी और चाय का मजा लें.
Haldwani-cum-Kathgodam,Nainital,Uttarakhand
March 10, 2025, 14:13 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-deepu-the-maggie-point-is-situated-amidst-the-mountains-in-haldwani-local18-9090509.html