Famous Chole Bhature: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कैफे और रेस्टोरेंट खूब खुल रहे हैं, जो एक से बढ़कर एक स्वाद ग्राहकों को परोस रहे हैं. दून का पलटन बाजार लाजवाब जायके के लिए भी मशहूर है. पंजाबी खानपान पसंद करने वाले लोगों को मसालेदार और ऑयली फूड काफी ज्यादा अच्छा लगता है. देहरादून वालों को छोले-भटूरे और छोले-कतलम्बे खूब भाते हैं. वहीं अगर छोले में देसी घी का तड़का लग जाए और भटूरे में पनीर पड़ जाए, तो इसके स्वाद का क्या ही कहना. पलटन बाजार में स्थित स्वाद देहरादून का रेस्टोरेंट (Swad Dehradun Ka Restaurant) में आपको ये सब मिल जाएगा. (रिपोर्टः हीना / देहरादून)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-where-to-get-most-famous-chole-bhature-local18-8803753.html