Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

देहरादून के ये टॉप मोमो रेस्टोरेंट…फिश से लेकर चिकन तक हर वैरायटी यहां, दिल हो जाएगा गार्डेन-गार्डेन – Uttarakhand News


Last Updated:

Dehradun street food : सिटी ऑफ लव देहरादून अपनी हरी-भरी वादियों, सुहावने मौसम और लजीज स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर रहा है. यहां बारिश के मौसम में गरमा-गरम मोमो लोगों का फेवरेट है. आइये जानें शहर में इसकी टॉप दुकानें.

momo

देहरादून में की हर गली में कई रेस्टोरेंट पर आपको मोमो का स्वाद मिल जाएगा. यहां इनकी इतनी वैरायटी मिलेंगी कि आप हर दिन एक नया स्वाद दोस्तों के साथ चख सकते हैं.

news 18

आप चाहे क्लासिक स्टीम्ड मोमो पसंद करते हों या फिर क्रिस्पी फ्राइड मोमो का लुत्फ उठाना चाहते हैं, देहरादून में हर मोमो लवर के लिए कुछ न कुछ जरूर नया फ़्लेवर मिल जाएगा है. अगर आपको शाम ढलते ही सुहावने मौसम में मोमो क्रेविंग्स होती है तो आप मोमो का उम्दा स्वाद ले सकते हैं. आप झोल मोमो का स्वाद लेना चाहते हैं तो करनपुर स्थित केटीएम रेस्टोरेंट में भांग की चटनी फ्लेवर्ड झोल मोमो खा सकते हैं.

momo

देहरादून में मोमो की अलग-अलग वैरायटी उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड
स्टीम्ड मोमो की रहती है. बर्तन में भाप में पके हुए, ये मोमो बहुत नरम और हल्के होते हैं जो चटनी के साथ बहुत टेस्टी लगते हैं. इनकी फिलिंग में आमतौर पर सब्जियां (लौकी, न्यूट्री और मिक्स वेज) होती हैं. आप क्लेमन टाउन स्थित बुद्ध मंदिर के नजदीक, प्रेमनगर और गढ़ी कैंट में अच्छी क्वालिटी के स्टीम्ड मोमो खा सकते हैं. पनीर स्टीम्ड मोमो (paneer momos) को शाम के समय में पलटन बाजार में 60 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से मिल जाएंगे.

momo

अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं तो चिकन मोमो (chicken momos) और मटन मोमो का स्वाद राजपुर में नानू किचन से ले सकते हैं. 150-200 रुपये के बीच आप चिकन मोमो और मटन मोमो का स्वाद मिल जाएगा, जो लाल चटनी और मेयोनेज़ के साथ परोसे जाते हैं.

momo

उत्तराखंड में पहली बार आपको देहरादून की नेहरू कॉलोनी में फिश मोमो का स्वाद मिल जाएगा. बोनलैस फिश से बने मोमो विद ग्रीन सैलेड के साथ आपको ‘क्रेविंग्स एंड मोर’ पर मिल जाएंगे. यहां 100 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से फिश मोमो सर्व होते हैं.

momo

जो लोग हेल्दी और टेस्टी खाना चाहते हैं और पहाड़ी टेस्ट का टच भी ढूंढते हैं तो मंडुआ मोमो बेहतरीन ऑप्शन है. देहरादून के मियांवाला में मंडुआ किंग पर आपको मंडुआ मोमो का स्वाद मिल जाएगा.

momo

तंदूरी रोटी, तंदूरी चिकन और तंदूरी फिश का स्वाद तो आपने लिया होगा लेकिन आप देहरादून में तंदूरी मोमो का स्वाद भी ले सकते हैं. स्टीम्ड मोमो को दही और मसालों में मैरीनेट करके तंदूर में पहले भूना जाता है. इनका स्वाद स्मोकी और थोड़ा तीखा होता है. ये मोमो एक बिलकुल अलग तरह का टेस्ट देते हैं. आप देहरादून के नेहरू कॉलोनी स्थित हॉट ड्राइव अंगीठी पर इनका स्वाद ले सकते हैं. इनके अफगानी मोमो काफी डिमांड में रहते हैं जो तंदूर में तैयार होने के बाद क्रीमी और मुंह में घुलने वाले बनाए जाते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

देहरादून के ये टॉप मोमो रेस्टोरेंट…फिश से लेकर चिकन तक हर वैरायटी यहां


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-dehradun-street-food-steamed-chicken-mutton-paneer-tandoori-afghani-momo-local18-9599616.html

Hot this week

करेले का अचार रेसिपी और फायदे जानें, डायबिटीज़ में लाभकारी.

Food, हम सभी खाने का स्वाद बढ़ाने के...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img