Friday, November 21, 2025
20 C
Surat

नवरात्रि स्पेशल: व्रत में कमजोरी? साबूदाना-मखाना लड्डू से पाएं फुल एनर्जी, सिर्फ 5 मिनट में तैयार – Uttarakhand News


Last Updated:

Sabudana Makhana Laddu Recipe: व्रत के दौरान मीठा खाने का मन अक्सर करता है, लेकिन ज्यादा तला-भुना या भारी मिठाई सेहत पर असर डाल सकती है. ऐसे में साबूदाना और मखाने से बने हल्के लड्डू बन जाते हैं परफेक्ट विकल्प. सिर्फ कुछ मिनट में तैयार होने वाले ये लड्डू न सिर्फ स्वादिष्ट हैं, बल्कि व्रत में शरीर को तुरंत एनर्जी भी देते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इनका स्वाद लेना पसंद करेगा. आइए जानते है इसकी 5 मिनट वाली रेसिपी…

Healthy sweet dish during fasting

साबूदाना और मखाना के लड्डू न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होते हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी फायदेमंद हैं. इनमें प्रोटीन और एनर्जी अच्छी मात्रा में होती है, इसलिए व्रत के दौरान भूख भी शांत रहती है और शरीर को आवश्यक पोषण भी मिलता है. ये लड्डू पचाने में हल्के होते हैं और आसानी से बनाए जा सकते हैं, जिससे व्रत के दिन खाने में सुविधा रहती है.

Easy to make and quick to prepare

साबूदाना-मखाना लड्डू बेहद आसानी से बनाए जा सकते हैं और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता. पहले साबूदाना और मखाना को हल्का सा भूनकर दरदरा पीस लें. फिर इसमें घी, गुड़ या शुगर पाउडर और स्वादानुसार नारियल पाउडर मिलाएं. अंत में इलायची पाउडर डालकर मिश्रण से लड्डू बना लें. चाहें तो काजू, बादाम और किशमिश डालकर इनकी स्वाद और पौष्टिकता को और बढ़ाया जा सकता है.

Benefits of Sabudana

साबूदाना पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करता है और इसमें मौजूद स्टार्च शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है. यह व्रत के दौरान कमजोरी और थकान को दूर करने में असरदार होता है. आयुर्वेद के अनुसार, साबूदाना गर्मियों में शरीर को ठंडक भी देता है, इसलिए इसे व्रत वाले आहार में शामिल करना सेहत के लिए लाभकारी माना जाता है.

Makhana Nutrition

मखाना प्रोटीन और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है. इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत करता है और यह लो-कैलोरी स्नैक के रूप में भी जाना जाता है. व्रत के दौरान मखाने का सेवन थकान को कम करता है और शरीर को लंबे समय तक सक्रिय बनाए रखता है. इसके अलावा, मखाना दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है.

Healthy for everyone from children to adults

साबूदाना-मखाना लड्डू बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए एक हेल्दी स्नैक का काम करते हैं. जहां बच्चों को मीठा पसंद होता है, वहीं बड़ों को ऊर्जा की जरूरत होती है, और ये लड्डू दोनों जरूरतें पूरी कर देते हैं. खास बात यह है कि इन्हें बिना ज्यादा तेल या घी के भी स्वादिष्ट बनाया जा सकता है.

Energy Booster Laddu

व्रत के दौरान कई लोग कमजोरी महसूस करते हैं, लेकिन साबूदाना-मखाना लड्डू शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करते हैं. गुड़ और सूखे मेवे इसमें आयरन और मिनरल्स जोड़ते हैं, जिससे यह लड्डू लंबे समय तक पेट भरा रखने का एहसास कराते हैं और बार-बार भूख लगने की समस्या से बचाते हैं.

The perfect combination of taste and health

इन लड्डुओं में नारियल पाउडर, इलायची और ड्राई फ्रूट्स मिलाने से स्वाद दोगुना हो जाता है. व्रत के दौरान जब ज्यादातर लोग साधारण और हल्का भोजन करते हैं, तब ये लड्डू एक अलग स्वाद का अनुभव कराते हैं. साथ ही यह एक सेहतमंद मिठाई का विकल्प भी हैं, जिसे त्योहार के मौके पर पूरे परिवार के साथ मिलकर खाया जा सकता है.

Why are these laddus special during Navratri?

नवरात्रि के दौरान उपवास और पूजा का समय होता है, लेकिन शरीर को संतुलित आहार देना भी जरूरी है. साबूदाना-मखाना लड्डू सेहतमंद, ऊर्जा देने वाले और पचने में आसान होते हैं. इन्हें बनाना बेहद सरल है और यह त्योहार में मिठास का आनंद बढ़ाते हैं. इस नवरात्रि, अगर आप हेल्दी और स्वादिष्ट मीठा चाहते हैं, तो यह लड्डू जरूर ट्राई करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

5 मिनट में तैयार, ये लड्डू व्रत में देंगे स्वाद और एनर्जी दोनों, जानें रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-navratri-2025-sabudana-makhana-laddu-best-for-health-energy-and-taste-know-recipe-vrat-mein-kya-khaye-local18-ws-kl-9658143.html

Hot this week

aaj ka Vrishchik rashifal 22 November 2025 Scorpio horoscope in hindi Shani position reveals obstacles and stress

Last Updated:November 22, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

Topics

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img