Last Updated:
दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह में रमजान के दौरान इफ्तारी का खास माहौल होता है, जहां हजारों लोग पुलाव, कबाब, बिरयानी आदि व्यंजनों का आनंद लेते हैं.

निजामुद्दीन दरगाह की इफ्तारी की झलक
हाइलाइट्स
- रमजान में निजामुद्दीन दरगाह में इफ्तारी का खास माहौल होता है
- पुलाव, कबाब, बिरयानी जैसे व्यंजन इफ्तारी में परोसे जाते हैं
- हजारों लोग निजामुद्दीन दरगाह में इफ्तारी का आनंद लेते हैं
दिल्ली: रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़ा रखते हैं और आखिर में ईद का त्यौहार मनाते हैं। रोज़ेदारों के लिए सबसे खास होता है इफ्तार का समय, जब दिन भर के रोज़े के बाद वो स्वादिष्ट खाने का आनंद लेते हैं। आज हम आपको निजामुद्दीन दरगाह की इफ्तार की एक झलक दिखाएंगे, जहां रमज़ान के दौरान रौनक देखने लायक होती है।
दिल्ली का निजामुद्दीन दरगाह काफी मशहूर
दिल्ली का निजामुद्दीन दरगाह बहुत मशहूर है. यहां दूर-दूर से लोग आते हैं. रमजान के महीने में यहां का माहौल ही अलग होता है. अगर आप रमजान में इफ्तारी करना चाहते हैं, तो एक बार निजामुद्दीन दरगाह ज़रूर जाएं. यहां बहुत धूमधाम से इफ्तारी होती है. रोज हज़ारों लोग यहां एक साथ इफ्तारी करते हैं. इफ्तारी का सारा सामान दरगाह की तरफ से दिया जाता है, और यह सालों से चला आ रहा है.
इफ्तारी के लिए पर उसे जाते हैं यह व्यंजन
निजामुद्दीन दरगाह के मौलाना जी ने बताया कि रमज़ान में रोज़ा खोलने के लिए यहां खूब अच्छी इफ्तारी का इंतज़ाम है। रोज़ा खोलने वालों के लिए पुलाव, कबाब, समोसा, खजूर, फल, बिरयानी, माजा, मोहब्बत की शरबत जैसी कई चीजें परोसी जाती हैं। उन्होंने बताया कि इफ्तारी में सिर्फ उनके समाज के लोग ही नहीं, बल्कि बाबा के दर्शन के लिए आने वाले सभी लोगों का स्वागत है। सभी लोग मिल-जुल कर बैठें और प्यार से इफ्तारी करें, यही यहां का दस्तूर है। आप भी अगर अभी तक इफ्तारी के लिए यहां नहीं आये हैं, तो रमज़ान के दिनों में ज़रूर आइए। यहां का अनुभव आपको ज़रूर पसंद आएगा। निजामुद्दीन दरगाह की इफ्तारी की एक झलक देखने के लिए आप ऊपर दिया गया वीडियो भी देख सकते हैं।
March 10, 2025, 18:24 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-see-how-iftaar-is-served-at-nizamuddin-dargah-in-the-month-of-ramzan-local18-ws-d-9089635.html