Tuesday, November 11, 2025
30 C
Surat

नॉनवेज लवर्स के लिए जन्नत! अजमेर के ये 5 रेस्टोरेंट्स जहां बिरयानी से लेकर मटन कोरमा तक है लाजवाब स्वाद


Last Updated:

Best Non Veg Food in Ajmer: अगर आप नॉनवेज लवर्स हैं तो अजमेर आपके लिए फूड पैराडाइस है. यहां के टॉप 5 रेस्टोरेंट्स बिरयानी, मटन कोरमा, और चिकन डिशेज़ के लिए मशहूर हैं. स्थानीय मसालों के स्वाद के साथ ये जगहें हर फूडी को लुभा लेती हैं. स्वादिष्ट नॉनवेज का मज़ा लेने वालों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं.

नॉनवेज के फेमस रेस्टोरेंट

अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन है तो आज हम आपको अजमेर के ऐसे पांच रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां मिलने वाले व्यंजनों का स्वाद एक बार चखने के बाद भूल पाना मुश्किल है. बिरयानी, मटन कोरमा, चिकन टिक्का से लेकर कबाब तक हर डिश यहां के खाने के शौकीनों को लुभाती है.

शेरे पंजाब रेस्टोरेंट

अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने शेरे पंजाब रेस्टोरेंट नॉनवेज लवर्स के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां की चिकन बिरयानी, मटन रोगन जोश और बटर चिकन का स्वाद लाजवाब होता है. यहां नॉनवेज के साथ वेज खाना भी उपलब्ध रहता है.

मैंगो मसाला रेस्टोरेंट

अजमेर के कचहरी रोड पर स्थित मैंगो मसाला रेस्टोरेंट युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है. यहां वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार का भोजन उपलब्ध रहता है. यहां आपको मटन, चिकन कबाब, बिरयानी, चिकन कोरमा और बटर चिकन जैसी डिशेज मिलती हैं. साथ ही यहां का माहौल परिवार और दोस्तों के साथ डिनर के लिए परफेक्ट है.

सभा तंदूरी रेस्टोरेंट

अगर आप अजमेर में बढ़िया मटन बिरयानी या फिश करी खाना चाहते हैं तो यह रेस्टोरेंट एक परफेक्ट जगह है. यहां का सीफूड ताजा और लजीज होता है. खासतौर पर रात के वक्त यहां बैठकर खाने का अलग ही आनंद मिलता है.

7 स्पाइस रेस्टोरेंट

यह पुराना और लोकप्रिय रेस्टोरेंट अपने मटन कोरमा और चिकन करी के लिए जाना जाता है. यहां के व्यंजन पारंपरिक अंदाज़ में बनाए जाते हैं. अगर आप असली देसी स्वाद की तलाश में हैं, तो यह जगह आपके लिए बिल्कुल सही है.

जायका का रेस्टोरेंट

फैमिली डाइनिंग के लिए यह रेस्टोरेंट एक बेहतरीन विकल्प है. यहां का बटर चिकन, मटन फ्राय और चिकन टिक्का खासतौर पर पसंद किए जाते हैं. आरामदायक माहौल और साफ-सुथरा वातावरण इसे परिवार के साथ डिनर के लिए उपयुक्त बनाता है. यहां भी नॉनवेज के साथ वेज खाना उपलब्ध रहता है.

फेमस नॉन वेज रेस्टोरेंट

अगर आप नॉनवेज फूड लवर हैं, तो अजमेर के ये पांच रेस्टोरेंट आपको जरूर ट्राई करने चाहिए. चाहे परिवार के साथ डिनर हो या दोस्तों के साथ वीकेंड आउटिंग, इन जगहों पर मिलने वाले स्वादिष्ट व्यंजन हर बार दिल जीत लेते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अजमेर फूड: नॉनवेज खाने के दीवानों के लिए टॉप 5 जगह, जहां हर डिश बनती है यादगार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-best-non-veg-restaurants-in-ajmer-top-5-food-places-biryani-mutton-korma-chicken-local18-9840322.html

Hot this week

Chana Dal Cheela Recipe। चना दाल चीला बनाने की विधि

Chana Dal Cheela Recipe: सुबह-सुबह ऐसा नाश्ता मिल...

Topics

Chana Dal Cheela Recipe। चना दाल चीला बनाने की विधि

Chana Dal Cheela Recipe: सुबह-सुबह ऐसा नाश्ता मिल...

Tulsi Astrological Importance। राहु दोष में तुलसी के उपाय

enefits of Tulsi Plant: भारतीय संस्कृति में तुलसी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img