Thursday, October 9, 2025
32 C
Surat

नॉनवेज लवर्स के लिए पसंदीदा ठिकाना है रायपुर का यह होटल, स्वाद भी है बेहद लाजवाब, नोट कर लें लोकेशन


Last Updated:

Raipur Famous Nonveg Food Shop: रायुपर में भी आपको एक से बढ़कर नॉनवेज आइटम खाने को मिल जाएगा. सस्ते में यदि स्वादिष्ट नॉनवेज आइटम खाना है तो रायपुर के बैरन बाजार में बालगोपाल हॉस्पिटल के पास, हनुमान मंदिर के साम…और पढ़ें

X

फेमस

फेमस चिकन की दुकान

हाइलाइट्स

  • रायपुर के बैरन बाजार में पिंकू भोजनालय प्रसिद्ध है.
  • पिंकू भोजनालय में चिकन करी और मसाला लोकप्रिय हैं.
  • 100 रुपये में नॉनवेज थाली उपलब्ध है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में आपको एक से बढ़कर एक स्ट्रीट फूड खाने को मिल जाएंगे. यहां के फूड का स्वाद भी लाजवाब होता है. यदि आन नॉनवेज लवर्स हैं तो आपके लिए भी यहां खास डिश मौजूद है. नॉनवेज का हर आईटम यहां आपको आसानी से खाने को मिल जाएगा. यदि आप रायपुर में स्वादिष्ट और किफायती नॉनवेज भोजन की तलाश में हैं, तो पिंकू भोजनालय आपकी पसंदीदा जगह बन सकती है. यहां मिलने वाला खास चिकन मसाला और चिकन करी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है.

तीन दशक पुरानी है होटल

पिंकू भोजनालय की शुरुआत 30 साल पहले दुकान मालिक के पिताजी ने की थी. आज उनके तीन बेटे इसे चला रहे हैं. इस भोजनालय का नाम लोचन के बड़े भाई पिंकू सोना के नाम पर रखा गया है. वर्षों से यह जगह स्वाद और किफायती दामों के लिए जानी जाती है, जहां हर दिन सैकड़ों लोग खाना खाने आते हैं. यहां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मशहूर चिकन करी और चिकन मसाला के लिए है, जिसकी मांग काफी अधिक रहती है. खास बात यह है कि यहां मिलने वाला खाना किफायती होने के साथ-साथ बेहतरीन स्वाद से भरपूर होता है.

सस्ते में खाने को मिल जाएंगे नॉनवेज आइटम

महंगाई के इस दौर में भी पिंकू भोजनालय अपने ग्राहकों को वाजिब दामों पर भरपेट भोजन उपलब्ध करा रहा है. यहां आपको सादा खाना यानी दाल-चावल, दाल-सब्जी मात्र 40 रुपए में मिल जाएंगी. अंडा करी और चावल 80 रुपए प्रति प्लेट, चिकन करी और चावल 100 रुपए प्रति प्लेट और स्पेशल चिकन मसाला 120 रुपए प्रति प्लेट के दर पर मिल जाएंगी. सभी नॉनवेज आइटम के साथ चावल, दाल और सलाद परोसा जाता है, जिससे यह भोजन स्वादिष्ट और संतुलित हो जाता है. यहां चिकन की डिमांड इतनी ज्यादा है कि रोजाना करीब 30 किलो चिकन तैयार किया जाता है.

यह आंकड़ा बताता है कि पिंकू भोजनालय रायपुर में नॉनवेज प्रेमियों की पहली पसंद बन चुका है. अगर आप भी पिंकू भोजनालय के खास चिकन चावल का स्वाद चखना चाहते हैं, तो आपको सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक यहां आना होगा. यह भोजनालय रायपुर के बैरन बाजार में बालगोपाल हॉस्पिटल के पास, हनुमान मंदिर के सामने स्थित है.

homelifestyle

चिकन खाने हैं शौकीन तो रायपुर में पहुंच जाएं यहां, स्वाद बना देगा दीवाना


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-pinku-bhojnalaya-of-raipur-is-the-favorite-place-for-non-veg-lovers-high-demand-for-chicken-curry-and-chicken-masala-local18-9063087.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img