Jamshedpur Durga Puja Special Thali: नवरात्र और दुर्गा पूजा का समय शुरू हो चुका है और पंडाल घूमने का असली मजा तभी पूरा होता है जब पेट भी स्वादिष्ट और हाइजीनिक खाने से भर जाए. जमशेदपुर में दुर्गा पूजा का क्रेज हमेशा ही खास रहा है और लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ बाहर खाने-पीने का खूब आनंद लेते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बिष्टुपुर स्थित होटल जिंजर ने इस बार पूजा स्पेशल ऑफर पेश किया है, जो जमशेदपुर के लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
होटल जिंजर ने पूजा के मौके पर अफॉर्डेबल पूजा थाली लॉन्च की है, जिसकी कीमत 399 रुपये रखी गई है. खास बात यह है कि इस थाली में एक-दो नहीं बल्कि 15 से अधिक आइटम्स शामिल हैं. थाली में सलाद, मसाला घोल, आलू भाजा, पापड़, बेगुनी, माछ भाजा, वेज कटलेट, आलू झूरी भाजा, लाल साग, सोना मूंग दाल, बंगाली शुक्तो, काली मिर्च चिकन झोल, घी भात, दाल कचोरी, मिष्टी दही और राजभोग जैसी कई पारंपरिक व स्वादिष्ट डिश परोसी जाएंगी. इस थाली को सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक कभी भी इंजॉय किया जा सकता है.
अनलिमिटेड बुफे
होटल जिंजर शहर के बीचों-बीच बिष्टुपुर में स्थित है. यहां आकर लंच या डिनर करने के बाद लोग आराम से पंडाल घूमने का भी मजा ले सकते हैं. पूजा के दिनों में यहां का माहौल और भी खास होने वाला है क्योंकि इस बार होटल ने सिर्फ थाली ही नहीं, बल्कि अनलिमिटेड डिनर बुफे का भी इंतजाम किया है. बुफे डिनर की कीमत 599 रुपये रखी गई है और इसमें कई बेहतरीन व्यंजन शामिल हैं.
ये रहेगा बुफे का मेन्यू
बुफे मेन्यू में चिकन स्टू, पास्ता सलाद, नूडल सलाद, बुंदिया रायता, आलू भाजा, पापड़, खजूर की चटनी, अचार, चिंगारी चाप, वेजिटेबल कटलेट, चिकन चाप, सरसों माछ झोल, पनीर लौंग लता, आलू-फूलगोभी झोल, सोना मूंग दाल, मोती पुलाव, टंगरा स्टाइल चाउमीन, गोभी मंचूरियन, मालपुआ, बिग गुलाब जामुन और आइसक्रीम जैसे कई स्वादिष्ट आइटम्स अनलिमिटेड परोसे जाएंगे. आप जितना चाहें उतना खा सकते हैं.
कब से कब तक है ऑफर
यह खास ऑफर 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ही उपलब्ध रहेगा. यानी इस पूजा में स्वाद और मजा दोनों का लुत्फ उठाने के लिए होटल जिंजर एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा. परिवार और दोस्तों के साथ इस खास ऑफर का आनंद जरूर उठाइए और पूजा की खुशियों को दोगुना कर लीजिए.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/jharkhand/jamshedpur-jamshedpur-durga-puja-hotel-ginger-launches-399-special-thali-offer-local18-ws-l-9671015.html