01

अगर आप उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रहते हैं और मोमो खाने के शौकीन हैं, तो आपको नेहरू कॉलोनी जरूर आना चाहिए, जहां आपको एक खास तरह के मोमो खाने के लिए मिलेंगे. दरअसल, यहां मछली के मोमो बनाए जाते हैं. यह सुनने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन दिल्ली और पश्चिम बंगाल में फिश डम्पलिंग पहले से बनाए जाते हैं. हालांकि, देहरादून में यह पहली बार हो रहा है कि मछली के मोमो तैयार किए जा रहे हैं. (रिपोर्टः हीना/ देहरादून)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-uttarakhand-famous-street-food-unique-boneless-fish-momos-cravings-and-more-restaurant-in-nehru-colony-local18-9050644.html







