Saturday, November 22, 2025
29 C
Surat

पांच साल से विरेंद्र कुमार की इडली का स्वाद बरकरार, कीमत भी सिर्फ 10 रुपये


Last Updated:

Tasty Idli Shop in Govindpur: पूरे गोविंदपुर में विरेंद्र कुमार की यह दुकान फास्ट फूड लवर्स के लिए एक मस्ट-विजिट प्लेस बन चुकी है. अगर आप भी फ्रेश, टेस्टी और बजट-फ्रेंडली इडली खाना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा विक…और पढ़ें

X

गोविंदपुर

गोविंदपुर में 10 रुपये प्लेट इडली की धूम

हाइलाइट्स

  • विरेंद्र कुमार की इडली दुकान गोविंदपुर में मशहूर है.
  • सिर्फ 10 रुपये में स्वादिष्ट इडली और चटनी मिलती है.
  • दुकान सुबह 10 से रात 9 बजे तक खुली रहती है.

धनबाद, गोविंदपुर: क्या आप गर्मागर्म, सॉफ्ट और स्वादिष्ट इडली खाने के शौकीन हैं? वो भी सिर्फ 10 रुपये में तो गोविंदपुर में विरेंद्र कुमार की यह दुकान आपके लिए परफेक्ट फूड स्पॉट है. यहां हर दिन सुबह से लेकर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है, खासकर शाम 6 से 7 बजे के बीच तो हाल ऐसा होता है कि पैर रखने तक की जगह नहीं होती.

इस दुकान की सबसे खास बात यह है कि यहां आपको शुद्ध और ताजा इडली बेहद कम कीमत में मिलेगी. कीमत की बात करें तो 10 रुपये प्रति प्लेट नारियल और बादाम चटनी के साथ इडली परोसी जाती है. वहीं, 5 रुपये प्रति पीस सूखी इडली चाहने वालों के लिए है. इस बजट-फ्रेंडली कीमत और लाजवाब स्वाद के कारण यह दुकान गोविंदपुर में इडली प्रेमियों की पहली पसंद बन चुकी है.

कैसे हुई इस दुकान की शुरुआत?
विरेंद्र कुमार बताते हैं कि उन्होंने यह दुकान 5 साल पहले शुरू की थी. शुरुआत में उनकी बिक्री सिर्फ 3000 रुपये प्रतिदिन थी, लेकिन धीरे-धीरे ग्राहकों का भरोसा बढ़ा और अब उनकी दैनिक बिक्री 5000-6000 रुपये तक पहुंच गई है. उनका कहना है कि शुरुआत में लोग कम कीमत की वजह से क्वालिटी पर शक करते थे, लेकिन जब उन्होंने इडली खाई, तो बार-बार आने लगे. आज मेरी दुकान पर सिर्फ गोविंदपुर ही नहीं, बल्कि धनबाद और आसपास के इलाकों से भी लोग आते हैं.

सुबह से रात तक ग्राहकों की भारी भीड़
फेमस दुकान सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहती है. लेकिन, इसकी बिक्री का पीक टाइम शाम 6 से 7 बजे के बीच है. इस दौरान यहाँ सबसे ज्यादा भीड़ रहती है. कई बार इतनी भीड़ हो जाती है कि इडली खत्म होने से पहले ही लोग वेटिंग में लग जाते हैं.

क्या खास बनाता है इस दुकान को?
स्वादिष्ट और फ्रेश इडली यहां हर रोज़ ताजा बटर से बनाई जाती है. कम कीमत, बेहतरीन क्वालिटी सिर्फ 10 रुपये में मिलता है. इतना ही नहीं, नारियल और बादाम की चटनी इडली को और भी टेस्टी बना देती है. इसके अलावा साफ-सफाई का यहां पूरा ध्यान रखा जाता है.

ग्राहकों की राय
गोविंदपुर के रहने वाले अमित कुमार कहते हैं कि मैंने इतनी सॉफ्ट और टेस्टी इडली पहले कभी नहीं खाई. चटनी का स्वाद लाजवाब है. मैं हफ्ते में कम से कम 3-4 बार यहां जरूर आता हूं. वहीं, पूजा श्रीवास्तव जो धनबाद से खासतौर पर इडली खाने आती हैं. उनका मानना है कि इतने कम दाम में इतना अच्छा नाश्ता मिलना मुश्किल है. यह मेरी फेवरेट जगह बन गई है.

homelifestyle

पांच साल से विरेंद्र कुमार की इडली का स्वाद बरकरार, कीमत भी सिर्फ 10 रुपये


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-cheap-and-tasty-idli-shop-in-govindpur-dhanbad-by-virendra-kumar-price-only-rs-10-local18-9069760.html

Hot this week

Topics

Sabudana Onion Chilla Recipe। साबूदाना प्याज चीला रेसिपी

Sabudan Onion Chilla Recipe: सर्दियों में हो या...

Why Krishna Krishna is not chanted। कृष्ण-कृष्ण क्यों नहीं बोलते

Hindu Chanting Traditiong: नाम जाप को हिंदू धर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img