Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

पार्टी या फेस्टिवल…. पकौड़ों से थक गए? अब ट्राई करें यह लाजवाब डिश, मेहमान पूछेंगे बार-बार रेसिपी – Uttar Pradesh News


Last Updated:

भारत में पारंपरिक व्यंजनों की बात करें तो अरबी के पत्तों से बनाया गया सैंधा अपने आप में एक खास और स्वादिष्ट व्यंजन माना जाता है. आधुनिक फास्ट फूड और विदेशी रेसिपी भले ही आज घर-घर में पहुंच चुकी हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी यह पारंपरिक व्यंजन अपनी जगह बनाए हुए है. आइए जानते हैं अरबी के पत्तों से बनने वाले इस स्वादिष्ट सैंधा के बारे में…

arbi ka Patta

अरबी के पत्तों से बनाई जाने वाली सैंधा की खुशबू और स्वाद अद्भुत होता है. यह व्यंजन अन्य रेसिपीज़ से अलग इसलिए है क्योंकि इसमें हरे पत्तों को तेल में डालकर तला जाता है और ऊपर बेसन की परत चढ़ाई जाती है. आइए जानते हैं कि यह स्वादिष्ट व्यंजन कैसे बनाया जाता है. 

patta

व्यंजन एक्सपर्ट सविता श्रीवास्तव बताती हैं कि सैंधा बनाने के लिए मीडियम साइज के हरे अरबी के पत्ते लाना सबसे अच्छा होता है. यदि पत्तों का सेट बंधा हुआ है, तो इसे खोलकर देखें और अगर कोई पत्ता पीला या खराब दिख रहा हो, तो उसे हटा दें. इसके बाद एक बर्तन में पानी लेकर पत्तों को एक-एक करके अच्छी तरह धो लें. 

Patta

पत्तल धोने के बाद उन्हें दोनों तरफ से कपड़े से अच्छे से पोंछें और फिर दूसरी प्लेट में फैलाकर थोड़ी देर हवा में सुखने के लिए रख दें. इसी बीच, बेसन का बैटर तैयार कर लें जिसे बाद में पत्तों पर लगाना है. 

arbi ka patta

सविता आगे बताती हैं कि अरबी का सैंधा बनाने में घरेलू मसालों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, जीरा और नमक आदि प्रयोग होते हैं. सबसे पहले अदरक और हरी मिर्च को अच्छे से धोकर तीनों को मिलाकर बारीक कूट लें और इसे बेसन के ऊपर डाल दें. फिर नमक और बाकी मसाले डालकर नींबू का रस मिलाएं और पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें. 

arbi ka patta

अरबी की डंडी को अच्छे से काट लें और उसके बाद लगभग सवा कप पानी डालें. बेसन में पहले आधा कप पानी डालकर मिक्स करें, फिर धीरे-धीरे थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए घोल को अच्छे से मिक्स करें. बैटर तैयार होने के बाद इसे एक साइड रख दें,

koraur

अगर आप अरबी के पत्ते काटकर सैंधा सही तरीके से नहीं बना पा रहे हैं, तो कोरूर सैंधा बनाने का तरीका अपनाएं. इसके लिए बेसन की मात्रा थोड़ी अधिक लें, पत्ते को बारीक काटें और बेसन में अच्छे से फेंटें. फिर इसे टिक्की की तरह आकार दें और गरम तेल में सुनहरा तल लें,

koraur

अरबी की डंडी के मोटे हिस्से को कैंची या चाकू से काट लें. फिर पत्ते को बेलन से बीच और दोनों साइड से बेलें. इससे पत्ते की लाइन चपटी हो जाएगी और फोल्ड करने पर पत्ता फटेगा नहीं, जिससे सैंधा का आकार सुंदर और सही बना रहेगा.

koraur

अरबी के पत्ते कभी-कभी खाने में गले में कुनकुना सकते हैं. ऐसे में यदि आपको इसकी आशंका हो तो पत्ते को तैयार करते समय सिरका का इस्तेमाल करें. सिरके से अरबी के पत्ते का सैंधा न केवल सुरक्षित बनता है बल्कि इसका स्वाद भी और अधिक लाजवाब हो जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जब आम पकौड़े लगे बोरिंग… तो बनाएं यह लाजवाब डिश, हर कोई पूछेगा रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-expert-savita-shrivastava-shares-recipe-for-arbi-patton-ki-sendha-best-snacks-idea-know-recipe-local18-ws-kl-9598722.html

Hot this week

Chukandar Benefits: चुकंदर के 6 अनोखे फायदे, रोज खाने से बदल जाएगी सेहत

Last Updated:September 28, 2025, 09:03 ISTBeetroot Benefits: चुकंदर...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img