Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

पाव भाजी तो खूब खायी होगी पर क्या लिया है पुलाव भाजी का टेस्ट? स्वाद के दीवाने हैं लोग!


Agency:Bharat.one Uttarakhand

Last Updated:

Dehradun: आपने आज तक कई बार पाव भाजी खायी होगी पर क्या पुलाव भाजी का स्वाद लिया है? नहीं तो देहरादून की इस दुकान में आइये. यहां आपको तमाम तरह की पाव भाजी के साथ ही स्पेशल पुलाव भाजी भी मिलेगी. कीमत 100 रुपये प्…और पढ़ें

X

बॉम्बे

बॉम्बे पाव भाजी की दुकान पर पुलाव भाजी का स्वाद लीजिये

हाइलाइट्स

  • देहरादून में बॉम्बे पाव भाजी पर पुलाव भाजी भी मिलती है.
  • पुलाव भाजी में ताजी सब्जियां और शुद्ध मक्खन का तड़का होता है।.
  • पुलाव भाजी की कीमत ₹100 प्रति प्लेट है.

देहरादून. अगर आप मुंबई से हैं या मुंबई के टेस्ट को मिस करते हैं और आपको पाव भाजी खाना बहुत पसंद है तो हम आपको बताने वाले हैं देहरादून के एक ऐसे एड्रेस के बारे में जहां आपको ऑथेंटिक महाराष्ट्रीयन टेस्ट मिलेगा. हम बात कर रहें हैं देहरादून के एस्टले हॉल पर मौजूद बॉम्बे पाव भाजी की, जहां आप कई तरह की पाव भाजी खाने के साथ-साथ पुलाव भाजी भी खा सकते हैं. ये बहुत हेल्दी होती है क्योंकि इसमें बहुत सारी सब्जियां डाली जाती हैं. यह प्याज और नींबू के साथ सर्व की जाती है.

ऐसे हुई शुरुआत
दुकानदार उमेश शर्मा ने Bharat.one को जानकारी देते हुए कहा है कि वह मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. लेकिन उनके दादा महाराष्ट्र जाकर बस गए थे जहां उन्होंने पाव भाजी समेत महाराष्ट्र के कई तरह के व्यंजनों को बनाना सीखा और इस पर काम करने लगे. उनके बाद उनके पिता इस काम में आए और फिर उमेश ने भी उसी स्वाद के फार्मूले को सीकर के लोगों को महाराष्ट्र का स्वाद परोसना शुरू कर दिया.

कई जगहों पर हैं शॉप
उन्होंने बताया कि उनकी महाराष्ट्र की धारावी, लखनऊ, दिल्ली समेत कई जगह दुकानें हैं. वहीं जब वे देहरादून आए तो उन्हें यहां का मौसम और माहौल पसंद आया तो उन्होंने देहरादून में भी दुकान शुरू कर दी. उमेश बताते हैं कि उनके पास बॉम्बे पाव भाजी, मसाला पाव भाजी, मस्का पाव भाजी, पनीर पाव भाजी, जैन पाव भाजी परोसी जाती है, जिसमें लहसुन- प्याज नहीं होता है.

बहुत खास तरीके से बनती है पुलाव भाजी
उमेश बताते हैं कि शायद ही आपको देहरादून में पुलाव भाजी का स्वाद लेने को मिलेगा. पुलाव भाजी बहुत खास तरीके से बनती है. इसे बनाने के लिए गोल्डन सेला बासमती चावल लिए जाते हैं और धोकर  कुछ वक्त के लिए भिगो दिए जाते हैं. इसके बाद इन्हें हल्दी में पकाया जाता है.

वहीं शिमला मिर्च, पत्ता गोभी और मटर समेत सारी सब्जियां ताजी काटकर डाली जाती हैं और तवे पर शुद्ध मक्खन से तड़का लगाया जाता है. हम अपने मसाले खुद तैयार करते हैं जिससे इसमें अलग ही स्वाद ऐड होता है. आपको ₹100 प्रति प्लेट के हिसाब से पुलाव भाजी खाने के लिए मिल जाएगी.

homelifestyle

पाव भाजी तो खूब खायी होगी पर क्या लिया है पुलाव भाजी का टेस्ट? यहां लें स्वाद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-pulao-bhaji-a-special-dish-served-in-city-authentic-maharashtrian-taste-variety-of-bhaji-local18-9013018.html

Hot this week

durga puja nabapatrika begins 2025 with kola bou snan in West Bengal Assam and Odisha kala bou | पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा में...

अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img