Saturday, September 27, 2025
26 C
Surat

पीयूष गोयल को भी पसंद है मुंबई के इस खाऊगली का वड़ा पाव, टेस्टी फूड के चक्कर में एक्टर्स भी चले आते हैं यहां खींचे



मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला मुंबई सिर्फ़ फ़िल्म सिटी और टूरिस्ट प्लेस के लिए ही नहीं बल्कि खाने-पीने के लिए भी बहुत मशहूर है. इस शहर में जहां एक तरफ बॉलीवुड सितारों का खुद का ब्रांडेड रेस्टोरेंट और कैफे है वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के कई एक्टर और राजनेता भी स्ट्रीट फूड के दीवाने हैं. कई नामी हस्तियां सड़क किनारे स्ट्रीट फ़ूड का आनंद उठाते नजर आते हैं. राजनीति के जाने- माने पॉलिटिशियन पीयूष गोयल भी स्ट्रीट फ़ूड खाना पसंद करते हैं. मुंबई के मशहूर स्ट्रीट फ़ूड इलाकों में से एक महावीर नगर खाऊ गली के स्ट्रीट फ़ूड को पीयूष गोयल पसंद करते है. 

इस जगह पीयूष गोयल ने खाया पहली बार वड़ा पाव

महावीर नगर में 200 से ज्यादा फ़ूड स्टाल हैं. यहां हर स्टाल पर कुछ अलग प्रकार का फ़ूड आइटम बिकता है. पीयूष गोयल कुछ समय पहले जब महावीर नगर आए थे तब उन्होंने वड़ा पाव, जलेबी और जीरो वेस्ट फ्रूट जूस का आनंद उठाया. जिस स्टाल पर पीयूष गोयल ने वड़ा पाव खाया था उस स्टाल के मालिक Bharat.one से बात करते हुए बताते हैं कि वड़ा पाव मुंबई का मशहूर स्ट्रीट फ़ूड है, यहां महावीर नगर में अनेकों वड़ा पाव स्टाल है, लेकिन पीयूष गोयल जी ने हमारे हाथ का वड़ा पाव खाया. यह हमारे लिए गर्व की बात है. उस वक्त मैं इमोशनल हो गया था. वड़ा पाव खाने के बाद उन्होंने वड़ा पाव की तारीफ भी की थी.

महावीर नगर के इन जगहों पर उठाया खाने का आनंद

सिर्फ़ वड़ा पाव ही नहीं पीयूष गोयल ने खाने की दूसरी भी चीज़ो का आनंद उठाया. इसमें मुंबई का मशहूर मुंबादेवी जलेबीवाला के दुकान की जलेबी और जंगल जूस नाम से मशहूर जूस सेंटर का जीरो वेस्ट जूस भी शामिल है.

एक्टर्स भी हैं स्ट्रीट फूड के दीवाने

यहां के दुकानदार बताते है कि महावीर नगर में एक से बढ़कर एक लोग आते रहते हैं. कभी कोई एक्टर तो कभी कोई इंफ्ल्यूएंसर. पिछले महीने कपिल शर्मा शो में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा भी महावीर नगर के स्ट्रीट फ़ूड का आनंद उठाने आए हुए थे. 


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/maharashtra/mumbai-piyush-goyal-likes-the-vadapav-of-this-khaugali-in-mumbai-he-visited-many-shops-and-enjoyed-eating-it-local18-8870718.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img