Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

पूरी नहीं हो पायी MA की पढ़ाई तो खोल ली चाय की दुकान, आज सालाना लाखों कमा रहा है ये MA चाय वाला!



गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक युवक ने चाय का बिजनेस शुरू किया. इससे अब वे सालाना लाखों का टर्नओवर कर रहे हैं. उन्हें इस काम का ख्याल कैसे आया, कैसे शुरुआत हुई और आज इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें क्या-क्या करना पड़ा, जानते हैं विस्तार से. उससे पहले ये जान लीजिए कि इस चाय की दुकान को चलाने वाले राज जायसवाल पढ़े-लिखे हैं. उनकी चाय की दुकान का नाम एमए चाय वाला है.

छोड़नी पड़ी पढ़ाई
Bharat.one से बातचीत के दौरान एमए चाय के संस्थापक राज जायसवाल बताते हैं कि उन्होंने एमए में एडमिशन लिया लेकिन आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण उन्हें पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी. फिर उन्होंने गोंडा के एलबीएस चौराहे पर चाय की दुकान की शुरुआत की और उन्होंने अपनी दुकान का नाम MA चाय वाला रखा.

बीए पास हैं राज
राज जायसवाल बताते हैं कि उन्होंने बीए तक की पढ़ाई की है. एमए में एडमिशन लेने के बाद घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण पढ़ाई बीच में छोड़ना पड़ी. राज जायसवाल बताते हैं कि पढ़ाई बंद होने के बाद उन्होंने कई सारे काम किए लेकिन समझ में नहीं आ रहा था फिर उन्होंने चाय का बिजनेस करने के बारे में सोचा और फिर चाय का काम शुरू किया और अपनी दुकान का नाम MA चाय वाला रख दिया.

घरवालों को नहीं पसंद था काम
राज जायसवाल बताते हैं कि उनके पिताजी को ये काम बिल्कुल पसंद नहीं था. लेकिन चाय के बिजनेस में माता जी का पूरा सपोर्ट रहा. उन्होंने अपने खाते से पैसा निकालकर दुकान करने के लिए प्रेरित किया. वे आगे बताते हैं उस स्थिति में अपनों का तो सपोर्ट नहीं रहा लेकिन जो गैर थे वे अपने हो गए और जो अपने थे वे गैर हो गए.

चाय में क्या है स्पेशल
राज जायसवाल बताते हैं कि हम अपनी चाय में कुछ सीक्रेट मसाले प्रयोग करते हैं, जो हम अपने घर पर तैयार करते हैं इसीलिए हमारी चाय का स्वाद और भी अच्छा हो जाता है. ग्राहकों का कहना है कि उनके यहां चाय का स्वाद काफी अच्छा होता है और इनका व्यवहार भी काफी अच्छा है इसीलिए हम लोग यहां आकर चाय पीते हैं. इनका व्यवहार एकदम फ्रेंडली रहता है और ये हाइजीन का भी काफी ध्यान रखते हैं.

कितने रुपए तक मिलती है चाय
एमए चाय वाले बताते हैं कि हमारे यहां 10 रुपए से लेकर 40 रुपए तक की चाय मिलती है और प्रतिदिन 250 से 300 कप चाय की सेल होती है. यहां चाय की कई वैरायटी हैं और लोग अपनी च्वॉइस के मुताबिक ऑर्डर प्लेस करते हैं, जिन्हें ये पूरा करते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/gonda-raj-jaiswal-started-tea-business-now-earns-good-named-ma-chai-wala-famous-for-taste-local18-8920382.html

Hot this week

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...

Topics

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img