Wednesday, October 1, 2025
28 C
Surat

पोषण वाटिका योजना: करीमनगर आंगनवाड़ियों में उगेंगी सब्जियां, बच्चों और माताओं की थाली होगी और भी पौष्टिक


Last Updated:

Hyderabad Anganwadi Centres: करीमनगर जिले की आंगनवाड़ियों में अब पोषण वाटिका योजना के तहत सब्जियां उगाई जाएंगी. सरकार ने बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने…और पढ़ें

हैदराबाद: करीमनगर के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों में सब्जियां उगाने का फैसला किया है. पूर्व प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ, आंगनवाड़ी केंद्र वर्तमान में बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराते हैं.

अबतक सब्जियां बाजार से खरीदी जाती थीं जिससे आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध न होने पर मुश्किलें पैदा होती थीं. कीमतों में लगातार वृद्धि और व्यावसायिक खेती में रासायनिक खाद का अत्यधिक उपयोग अतिरिक्त चिंता का विषय रहे हैं. इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने पोषण वाटिका योजना के तहत पोषण वाटिकाएं शुरू की हैं.

क्या है पोषण वाटिका 
इसके तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में जैविक खेती को बढ़ावा मिलत है. शुरूआत में यह कार्यक्रम उन केंद्रों में लागू किया जाएगा जो अपने स्वयं के भवनों से संचालित होते हैं या जहां जमीन उपलब्ध है. इस योजना के तहत राष्ट्रीय बीज विकास निगम के माध्यम से छह प्रकार के बीज जैसे टमाटर, बैंगन, भिंडी, पालक, चौलाई और मेथी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

सब्जी उगाने के लिए मिलेंगे पैसे
इस योजना के तहत प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र को सब्जी बागानों के रखरखाव के लिए पांच वर्षों तक प्रतिवर्ष 10,000 रुपये दिए जाएंगे जिसमें भूमि समतलीकरण, उपजाऊ मिट्टी, जैविक खाद, बाड़ लगाने और अन्य आवश्यकताओं के लिए धनराशि निर्धारित की जाएगी. करीमनगर शहरी सीडीपीओ सीमा के चयन में 172 में से 35 केंद्रों का कर लिया गया है और बीज किट वितरित कर दिए गए हैं. जल्द ही खेती का काम शुरू हो जाएगा. इससे बच्चों और माताओं को ताजी और पौष्टिक सब्जियां मिलेंगी साथ ही सरकार पर भोजन की लागत का बोझ कुछ हद तक कम होगा आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों को प्रकृति और कृषि से जोड़ने का एक व्यावहारिक अनुभव मिलेगा और स्थानीय स्तर पर जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा.

authorimg

Rupesh Kumar Jaiswal

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें

homeagriculture

अनोखी पहल: आंगनवाड़ी केंद्रों में अब उगाई जाएंगी सब्जियां, बच्चों और माताओं…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/agriculture/unique-initiative-vegetables-will-now-be-grown-in-anganwadi-centres-children-and-mothers-will-get-nutritious-food-local18-ws-kl-9579569.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img