दुकान के मालिक बताते है कि यह दुकान उनके पिता ने शुरू की थी और अब वे इसे चला रहे है. यहां कई प्रकार के मसालों से तैयार पानीपूरी मिलती है, जो ग्राहकों को बहुत पसंद आती है. दही, हींग, आलू मटर, सादा, तीखा, मीठा, लहसुन फ्लेवर, मटर पूरी प्लेट आदि 20 रुपए में मिलते है. यह दुकान मुख्य बाजार मार्ग पर स्थित है और पिछले 30 वर्षों से पानीपूरी के लिए प्रसिद्ध है.
दुकानदार ने बताया कि गोलगप्पों से उनकी रोजाना 1000 से 2000 रुपए तक की कमाई होती है. वे अपने पानी में घर के पिसे हुए शुद्ध मसालों का प्रयोग करते है. बरसात में गोलगप्पे खराब न हों, इसलिए पॉलिथिन में रखकर बेचते है. इस ठेले पर फिरोजाबाद ही नहीं, बल्कि आसपास के शहरों से भी लोग आते हैं और गोलगप्पे साथ ले जाते है.
पानीपूरी बनाने की रेसिपी के बारे में दुकानदार बताते है कि इसमें कई फ्लेवर के पानी तैयार किए जाते है. सबसे पहले मैदा और सूजी को मिलाकर बतासे तैयार किए जाते है. पानी बनाने के लिए नमक, जीरा, हींग, धनिया, मटर, दही, इमली और विशेष मसालों का उपयोग होता है, जिसे पानी में मिलाकर तैयार किया जाता है. इस पानी को बतासों में भरकर ग्राहकों को परोसा जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/farrukhabad-farrukhabad-famous-pani-puri-30-years-of-taste-enjoyment-6-flavors-local18-ws-de-9620994.html