Wednesday, November 5, 2025
22.9 C
Surat

फल वाले Fruits को अखबार में लपेटकर क्यों रखते हैं? क्या आप जानते हैं इसका जवाब, ये है सही वजह


Last Updated:

Why are fruits kept wrapped in paper: फलों को कागज में लपेटने से वे सुरक्षित और ताजे रहते हैं, जल्दी खराब नहीं होते और चोट से बचते हैं. कागज बायोडिग्रेडेबल और हाइजीनिक होता है, जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होत…और पढ़ें

फल वाले Fruits को अखबार में लपेटकर क्यों रखते हैं? क्या आप जानते हैं इसका जवाब

फल कच्चे हों तो इन्हें जल्दी पकाने के लिए भी कागज में लपेट कर रखते हैं.

हाइलाइट्स

  • कागज में लपेटने से फल सुरक्षित और ताजे रहते हैं.
  • कागज बायोडिग्रेडेबल और हाइजीनिक होता है.
  • कागज में लपेटने से कच्चे फल जल्दी पकते हैं.

Why are fruits kept wrapped in paper: डाइट में हरी सब्जियों और फलों को शामिल करने से शरीर को ढेरों पौष्टिक तत्व मिलते हैं. खासकर, प्रत्येक दिन एक-दो फल तो हर उम्र के लोगों को खाने की सलाह एक्पर्ट देते ही हैं. इसके लिए आप अक्सर फल खरीदने मार्केट जाते होंगे. संतरा, सेब, पपीता, अमरूद, अंगूर ढेरों फल मिलते हैं. आपने देखा होगा कुछ फलों को टोकरी या ठेले पर पेपर यानी अखबार में लपेट कर फल विक्रेता रखते हैं. कभी सोचा है कि ऐसा वो क्यों करते हैं? चलिए जानते हैं इसके पीछे के कारणों के बारे में…

फलों को कागज में लपेट कर क्यों रखा जाता है?

– आपने देखा होगा कि फल वाले कुछ फलों को पेपर में लपेट कर रखते हैं. दरअसल, कागज में लपेटने से फल सुरक्षित और ताजे रहते हैं. इससे आप फलों को अधिक दिनों तक स्टोर करके रख सकते हैं. कई बार धूप में फलों को डायरेक्ट रखने से ये जल्दी खराब हो सकते हैं. न्यूज पेपर इन्सुलेटर की तरह रिएक्ट करता है, इससे फल गर्म तापमान में खराब होने से बचे रहते हैं.

– कागज में अच्छी तरह से लपेट कर रखें तो पके हुए फलों में चोट, झटके या फिर बार-बार छूने से फल फटते या खराब नहीं होते हैं. कुछ लोग फल कच्चे हैं या पके हैं, इसकी जांच करने के लिए ठेले पर रखे फलों में नाखून गड़ा कर देखते हैं. इससे भी बचाने के लिए पेपर लेपटना सही तरीका है.

-खासकर, फल कच्चे हों तो इन्हें जल्दी पकाने के लिए भी कागज में लपेट कर रखने से ये जल्दी पक जाते हैं. कच्चे फल आमतौर पर लोग जल्दी नहीं खरीदते हैं. इसलिए फल बेचने वाले कच्चे पपीते, संतरा, अमरूद आदि को पेपर में लपेट कर रखते हैं.

– दरअसल, कागज बायोडिग्रेडेबल होने के कारण इसका इस्तेमाल फलों की पैकेजिंग में की जाती है. प्लास्टिक से पैकेजिंग करने से पर्यावरण को नुकसान होता है.

– कई बार ग्राहक हाइजीन का काफी ध्यान रखते हैं. ऐसे में फलों को कागज में पैक देखकर वे इसकी तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं और इसे हाइजीनिक समझकर खरीदते हैं.

– फलों को धूल-मिट्टी, कीटाणुओं से बचाने के लिए भी इन्हें कागज में रखना बेस्ट उपाय है.

homelifestyle

फल वाले Fruits को अखबार में लपेटकर क्यों रखते हैं? क्या आप जानते हैं इसका जवाब


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-reasons-for-wrapping-fruits-in-paper-benefits-explained-fal-ko-kagaj-me-kyon-rakha-jata-hai-know-here-in-hindi-9058152.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img